पटना (ब्यूरो)। मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) और स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। तीसरे क्वार्टरफाइनल में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी गोल्ड को 8 विकेट से हराया जबकि अंतिम क्वार्टरफाइनल में सीएबी की टीम ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 45 रन से मात दी।
पहला मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और सीएबी गोल्ड को बैटिंग का न्योता दिया। सीएबी गोल्ड की टीम 19.3 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के अर्सलान ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 14.2 ओवर में दो विकेट पर 71 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अर्सलान को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) को बैटिंग का न्योता दिया। यश (3 विकेट) और प्रियांशु (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी को 17.4 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट कर दिया।
जवाब में अमन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे लक्ष्य सीए के बैटर नहीं चल पाये और पूरी टीम 16.3 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन ने 8 रन देकर 4 विकेट चटकाये। अमन को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
सीएबी गोल्ड : 19.3 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट आर्यन 13, सत्यम 12,अर्सलान 4/16, रौनक 3/11, फैसल 2/22
स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 14.2 ओवर में दो विकेट पर 71 रन, अयान 15,आयुष्मान 13, आर्यन 1/6, अभिषेक 1/20
प्लेयर ऑफ द मैच : अर्सलान
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 17.4 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट प्रत्यूष 15, निकेश 11, यश 3/25, प्रियांशु 3/22, तंजिल 2/1
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 16.3 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट यश 10, तंजिल 6, अमन 4/8, प्रत्यूष 1/13
प्लेयर ऑफ द मैच : अमन