पटना (ब्यूरो)। शिक्षा मंत्रालय के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश भर के छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक जुड़े। पूरे देश से इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए 2.46 करोड़ छात्रों ने पंजीयन कराया था। Ó परीक्षा पे चर्चा Ó का राजधानी के सरकारी एवं निजी स्कूलों में लाइव प्रसारण किया। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को ध्यान से सुना और उनके द्वारा बताए गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री ने बच्चों को खुद से स्पर्धा करने, किसी से तुलना नहीं करने और एक -दूसरे से ईष्र्या खत्म करने की सलाह दी। देश के 22 राज्यों के बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से सवाल किया और सभी का एक-एक कर उन्होंने जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने बच्चों में तनाव को कम करने के साथ परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा को एक त्योहार की तरह सकारात्मक सोच विकसित करने भी सलाह दी।
निराश हुए पटना कालेजिएट स्कूल के छात्र
इसमें बिहार से सरकारी स्कूल के 130 छात्रों का पंजीयन स्वीकृत किया गया। इनमें शहर के पटना कालेजिएट स्कूल के छात्र रौशन ङ्क्षसह और इंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनेर के छात्र आदित्य कुमार चयन किया गया। दोनों छात्रों को Ó परीक्षा पे चर्चा Ó कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली भेजा गया था, लेकिन इन छात्रों को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका नहीं मिला। पटना कालेजिएट स्कूल में छात्र रौशन ङ्क्षसह के सवालों को सुनने के लिए बच्चों में उत्सकुता थी, लेकिन बिहार के एक छात्रों का नाम नहीं आने से पटना कालेजिएट स्कूल के छात्र निराश हो गये। अपने मित्र के सवालों को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्रा और शिक्षक हाल में मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने बच्चों से कहा कि प्रधानमंत्री की एक-एक बातें बच्चों को फायदा पहुंचाएगा।
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों भी प्रधानमंत्री से मोटिवेट
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में परीक्षा पे चर्चा विषय पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए परिसर में स्थित खेल मैदान में दो बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया था। मैदान में सैकड़ों की संख्या मौजूद बच्चों ने प्रधानमंत्री की एक -एक बातों को सुना। इसमें कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने गुनगुनाती धूप में बैठ कर प्रधानमंत्री के एक-एक बातों को अपने नोट बुक पर नोट किया। विद्यालय के प्राचार्य एमपी ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री के बातों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी। केंद्रीय बेली रोड में भी परीक्षा पे र्चा को सुनने के लिए टीवी स्क्रीन लगाए गये थे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पटना से केंद्रीय विद्यालय के तीन हजार, 96 बच्चों ने पंजीयन किया था। इस स्कूल के आठवी के छात्र शहनवाज खान, नौ वीं रूचि कुमारी, 11 वीं के छात्रा वंशिका कुमारी की कलाकृतियां भी प्रदर्शित हुई। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पीके ङ्क्षसह मौजूद थे।