पटना ब्यूरो। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। चार से 15 अप्रैल तक होने वाली जेईई मेन अब चार से नौ अप्रैल तक आयोजित होगी। एनटीए ने परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां गुरुवार को जारी कर दी। प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसमें परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी। चार, पांच, छह, आठ, नौ अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। इस तरह बीई-बीटेक के लिए परीक्षा कुल पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। वहीं, 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी। सात अप्रैल को परीक्षा नहीं होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होंगे।
साधारण कपड़े पहन कर दे सकेंगे परीक्षा
जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों (पुरुष या महिला) को परीक्षा के दिन बिना बड़ी जेब वाले हल्के रंग के कपड़े पहन कर जाना होगा। उम्मीदवार मौसम के अनुसार कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें सभ्य व साधारण कपड़े पहनने होंगे। टोपी, शाल, स्कार्फ, आभूषण एवं धातु की वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सैंडल, चेन, अंगूठी, चश्मा, घड़ी, बड़े बटन वाले कपड़े पर भी रोक होगी।