पटना ब्‍यूरो। दिपावली में अभी दस दिन बांकी है। ऐसे में पटना के स्टेशन एरिया स्थित चांदनी मार्केट स्थित इलेक्ट्रिक बाजार अभी से ही जगमगा उठें है। दुकानों पर रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से लेकर रोबोट तक की बिक्री हो रही है। पानी वाले दिया व झूमर की खरीदारी पटनाइट्स घर के साज-सज्जा के लिए कर रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड में लाइट पटाका है। जिसकी खरीदारी के लिए पटना ही नहीं आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। लाइट पटाका के अलावा बिजली के दीऐ, स्टैंड पर लगे दीपक, बिजली के कैंडिल और रंग बदलने वाले बल्व आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पढि़ए पूरी रिपोर्ट

-पानी वाले दीया डिमांड में
बदलते समय के साथ-साथ अब इकोफ्रें डली दिवाली मनाने की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। लोग मिट्टी के दीयों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। चांदनी मार्केट में दियों की खरीदारी करने के लिए आए विनोद ने बताया कि इस मिट्टी की दियों की खरीदारी तो कर लिए हैं मगर ऑफिस के लिए स्टाइलिश झालरों से और पानी वाले दियों की खरीदारी कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि मिट्टी के दिए को घर के चारो ओ लगाउंगा। चुकी मिट्टी के दिया में तेल डालना पड़ता है व 4 से 5 घंटे बाद दियों में तेल खत्म हो जाता है इसलिए ऑफिस में इस बार इलेक्ट्रिक दिया जो पानी से चलतें है उसी से साज-सज्जा करूंगा।

- 2 हजार तक के झालर उपलब्ध
दिवाली पर घर की सजावट के लिए मार्केट में 35 रुपये से 2 हजार रुपये तक की झालरों की विशाल रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एलईडी पाइप भी मौजूद हैं। झालरों की सजावट को फिनिशिंग टच देने के लिए यह पाइप की खूब खरीदारी की जा रही हैं। बाजार में इसकी कीमत 50 रुपये प्रति मीटर से लेकर 1000 रुपये प्रति मीटर तक रखी गई है।


-इलेक्ट्रिक मोमबत्ती भी डिमांड में
झालरों के अलावा बाजार में इलेक्ट्रिक मोमबत्ती भी मौजूद हैं। लोग वेक्स की कैंडल के बदले कैंडल के लुक में इलेक्ट्रिक मोमबत्तियों की झालरें को पंसद करने लगे हैं। बाजारों में इनमें सादे गोल दीये से लेकर, दिल के आकार, पत्ती के आकार समेत कई तरह के कैंडल उपलब्ध हैं।


इलेक्ट्रिक बाजर में सजावट की सामान एक नजर में
-म्यूजिकल दीया - 200 रुपए प्रति पीस
-पानी वाला दीया 20 रुपए प्रति पीस
-शिवलिंग वाल दीया 30 रुपए प्रति पीस
- रोबोर्ट -800 रुपए प्रति पीस
-तोंता लाइट 3500 रुपए प्रति पीस
-झूमर 2 हजार से 8 हजार
- झालर 35 रुपए से 500 रुपए


पिछले की अपेक्षा इस साल बाजार में ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। कई नए सजावट की सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है। रोबोट और पानी वाले दीयों की डिमांड ज्यादा है।
-मोहम्मद सद्दाब, व्यापारी, चांदनी मार्केट

घर की साज-सज्जा के लिए हर साल चांदनी मार्केट से इलेक्ट्रिक सामान खरीदता हूं। अन्य बाजार से यहां सस्ता भी मिलता है। इसलिए इस साल भी आया हूं।
- राजेश, कंज्यूमर

अपने फ्रेेंड से पता चला कि चांदनी मार्केट में साज-सजा के सामान उपलब्ध है। यहां आने के बाद कई इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी की।
- राज राय, कंज्यूमर

झालर की खरीदारी के लिए यहां आया हूं। कई वैरायटी व रेंज में सामान उपलब्ध है। म्यूजिकल दीया मुझे यूनिक लगा। खरीदने की लिस्ट तैयार कर रहा हुं।
- आशीष सोनी, कंज्यूमर