पटना (ब्यूरो)। चांसलर ट्रॉफी अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया और एलएनएमयू, दरभंगा ने पुरुष वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। वहीं महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला वीकेएसयू, आरा व एलएनएमयू, दरभंगा के बीच खेला जाएगा।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे इस प्रतियोगिता में मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया ने पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी, पटना को 47—29 से और एलएनएमयू, दरभंगा ने मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर को 33—20 से हराकर फाइनल में आमने सामने होंगे।

वहीं महिला वर्ग के आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ने पटना यूनिवर्सिटी को 49—12 से और एलएनएमयू, दरभंगान ने जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा को 52—09 से हराया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सेमीफाइनल से पहले खेले गए पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना ने पटना विश्वविद्यालय को 58—20 से, मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया ने बीआरबीयू, मुजफ्फरपुर को 51723 से, एलएनएमयू, दरभंगा ने बीएनएमयू, मधेपुरा को 44—17 से और मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर ने जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा को 39—34 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

वहीं महिला वर्ग के मुकाबले में पटना यूनिवर्सिटी, पटना ने पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी, पटना को 39—24 से, वीर कुंवर सिंह, यूनिवर्सिटी, आरा ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया को 36—20 से, एलएनएमयू, दरभंगा ने मगध यूनिवर्सिटी, बोध गया को 31—20 से, जेपीयू, छपरा ने टीएमबीयू, भागलपुर को 45—31 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।