पटना ब्‍यूरो। हिन्दी पखवारा के अंतर्गत, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में लगाए गए पुस्तक-चौदस-मेला के दूसरे दिन, सोमवार को, स्टूडेंट्स के लिए श्रु्रतलेख-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, रवींद्र बालिका विद्यालय, राजेंद्र नगर, प्रभुतारा स्कूल, संकरी गली, पटना सिटी, सैंट जौन्स स्कूल, क़दमकुआं, सैंट ऐंड्र्युज ऐकेडमी, आचार्य सुदर्शन कृष्णा निकेतन के चौथी से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के आरंभ में बिहार सरकार के पूर्व विशेष सचिव एवं निर्णायक-मंडल के अध्यक्ष डॉ उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने श्र्रुतलेख के महत्त्व को समझाते हुए, स्टूडेंट्स को सुलेख का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्मा, प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यगण अशोक कुमार, आराधना प्रसाद, प्रेमलता सिंह तथा डा सीमा रानी, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार उपाध्याय, गणेश झा, कुमारी प्रमिला समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।