पटना ब्यूरो। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 82.91% फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यह साल 2023 की तुलना में करीब 2 फीसदी ज्यादा है। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि टॉप 10 में 51 विद्यार्थी हैं। पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 97.80 फीसदी यानी 489 अंक लाकर स्टेट में टॉप किया है। जबकि समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर हैं। थर्ड टॉपर संयुक्त रूप से जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया परवीन हैं। आपको बता दें कि इस बार टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, टॉप फाइव में दस छात्र-छात्राओं के नाम हैं।
यह हैं टॉप 5 लिस्ट
शिवांकर कुमार, पूर्णिया 489
आदर्श कुमार, समस्तीपुर 488
आदित्य कुमार, जमुई 486
सुमन कुमार पूर्वे, मधुबनी 486
पलक कुमारी, सारण 486
साजिया परवीन, वैशाली 486
अजीत कुमार, जहानाबाद 485
राहुल कुमार, केवरा 485
हरेराम कुमार, चकंद्रा 484
सेजल कुमारी, औरंगाबाद 484
ऐसा रहा रिजल्ट
इस बार की मैट्रिक परीक्षा में 8 लाख 58 हजार 785 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। वहीं छात्रों की संख्या 8 लाख 5 हजार 467 थी। जिनमें 6,80,293 छात्र सफल रहे। वहीं सफल छात्राओं की संख्या 6,99549 रहीं। इस बार कूल 16 लाख 64 हजार 252 स्टूडेंट्स मे एक्जाम दिया था। रिजल्ट का पर्सेंटेज 82.91% रहा। इसका मतलब यह हुआ कि 13 लाख 79 हजार 542 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें 4 लाख 52 हजार 302 फर्स्ट डिवीजन, सेकेंड डिवीजन से 5 लाख 24 हजार 965 स्टूडेट्स और थर्ड डिवीजन लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3 लाख 80 हजार 732 है।
लड़कियों ने मारी बाजी
लड़के और लड़कियों के आंकड़े अलग-अलग करके देखें तो मैट्रिक की परीक्षा में 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के शामिल हुए थे। जिसमें से 6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के पास हुए। इस तरह एक बार फिर से लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
टॉपरों को सरकार देगी ईनाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। हर साल की तरह इस साल भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टॉपर स्टूडेंट्स को कैश प्राइज के साथ ही लैपटॉप देकर भी सम्मानित करेगी। इससे स्टूडेंट्स मोटिवेट होंगे और उन्हें भविष्य में भी बेहतर करने की प्रेरणा हासिल होगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने टॉपर स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले प्राइज की घोषणा की है।
टॉपरों को मिलेंगे ये पुरस्कार
मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरे टॉपर को 75000 रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं थर्ड टॉपर को पुरस्कार स्वरूप 50000 रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके अलावा चतुर्थ से लेकर 10वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10-10 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
बोर्ड का ऑलटाइम बना रिकॉर्ड
इस बार इंटर रिजल्ट की तर मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में भी वृद्धि हुई है। पिछले सालों की तुलना में इस बार मैट्रिक रिजल्ट में प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है। मैट्रिक परीक्षा 2023 में 81.04 प्रतिशत स्टूडेंटस ने सफलता पायी थी
वर्ष 2024
कुल छात्र 16,64,252
छात्र 8,05,467
छात्रा 8,58,785
पास 82.91प्रतिशत
वर्ष 2023
कुल छात्र 16,10,657
छात्र 7,90,920
छात्रा 8,19,737
पास 81.04 प्रतिशत
वर्ष 2022
कुल छात्र 16,11,099
छात्र 8,20,179
छात्रा 7,90,920
पास 79.88 प्रतिशत
वर्ष 2021
कुल छात्र 16,54,171
छात्र 8,29,278
छात्रा 8,24,893
पास 78.17 प्रतिशत
वर्ष 2020
कुल छात्र 14,94,071
छात्र 7,29,213
छात्रा 7,64,858
पास 80.59 प्रतिशत
इस डेट से भरें कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म
बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं कक्षा) परीक्षा 2024 में पास होने के लिए 500 नंबर में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स पाना जरूरी है। इससे कम अंक पाने वाले फेल माने जाएंगे। हालांकि जो छात्र फेल हो गए हैं उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है। मैट्रिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पास होने के लिए एक मौका दिया जाएगा। इसके अलावा जिनके नंबर कम होंगे वे भी अपने नंबर बढ़ा सकते हैं। बोर्ड के नियम के अनुसार अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल होता है तो वह कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकता है। बिहार बोर्ड द्वारा तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा। इसका परीक्षाफल 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्क्रूटनी
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में मिले नंबर से नाखुश छात्र भी अपने नंबर की स्क्रूटनी करा सकते हैं। हालांकि, स्क्रूटनी के बाद आने वाले अंक को ही फाइनल माना जाता है। कंपार्टमेंट परीक्षा की तरह स्क्रूटनी के लिए भी अलग से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र टॉप टेन में
इसबार टॉप टेन में 51 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं जिसमें जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र शामिल हैं। टॉपर की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार 486 अंक लाकर 4 छात्रों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बनाने में सफल रहे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 113 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुऐ थे इनमें 56 लड़कियां की संख्या और लड़कों की संख्या 57 थी।
तीसरे से 10वां स्थान पर इसी स्कूल के छात्र
टॉप टेन में आदिय कुमार थर्ड टॉपर हैं। वहीं विक्की कुमार को छठा स्थान, मित्तल कुमार और अमन कुमार को नौवां स्थान, विक्की और सावन 10वां स्थान दिया गया है। यानि छह छात्र टॉप में शीर्ष 10वें नंबर पर रहे। इससे स्कूल में खुशी का माहौल है। हालांकि इंटर के रिजल्ट में इस स्कूल के एक भी टॉपर शामिल नहीं हुए थे।