पटना (ब्यूरो)। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे फल्गु नदी में रविवार की दोपहर बाद बम डिफ्यूज करने के क्रम में दो पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए। कोतवाली थाना की पुलिस ने 21 दिसंबर को एक बदमाश के पास से छह बम बरामद किए थे। उसी बम को डिफ्यूज करने के लिए फल्गु नदी में ले जाया गया। बम डिफ्यूज करने के लिए बीएमपी-3 के बम डिफ्यूज दस्ता को बुलाया गया था। कोतवाली थाना की सअनि विद्या प्रसाद यादव की देखरेख में बीएमपी के बम डिफ्यूज दस्ता फल्गु नदी में गया था। बम को डिफ्यूज करने के क्रम में विस्फोट हो गया। इसमें बीएमपी-3 के बम निरोधक दस्ता में रहे अर्जुन कुमार पंडित एवं शिव प्रसाद पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि घटनास्थल पर मौजूद रहे कोतवाली थाना के एसआई विद्या प्रसाद यादव, जवान प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को भी बम के छींटे लगे हैं।


एएनएमसीएच में चल रहा इलाज

सभी घायलों को पहले जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जेपीएन अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएमपी के अर्जुन कुमार पंडित और शिव प्रसाद पासवान को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया, जबकि कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव और प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को छुट्टी दे दी गई है।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायल जवानों को देखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, नगर पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू सहित बीएमपी के पदाधिकारी पहुंचे हैं।

तकनीकी कारणों से विस्फोट

एसएसपी ने बताया कि बम डिफ्यूज में कुछ तकनीकी कारणों से विस्फोट हो गया। इसमें बीएमपी के दो जवान जख्मी हो गए हैं। इनका इलाज मेडिकल किया गया है। यहां इलाज के क्रम में बीएमपी के एसआई शिव प्रसाद पासवान का दोनों हाथ जो बम विस्फोट में बुरी तरह जख्मी हुआ था। चिकित्सकों की सलाह पर काटा गया है। इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। इधर, सिटी एसपी ने माना कि बम डिफ्यूज करने में बीएमपी बम निरोधक दस्ता के जवानों ने किट नहीं पहनी थी और किट नहीं पहने के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। फिलहाल दोनों जवानों की हालत ङ्क्षचताजनक है।