यादगार हो गया रविवार
गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के सामने अंशुल होम्स प्रजेंट आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-7 में रविवार को शामिल होने आए साइक्लिंग के दीवानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मानो पूरी सड़क व्हाइट एंड रेड कलर की टी-शर्ट और कैप से छा गई हो। जैसे ही चीफ गेस्ट डीएम संजय कुमार अग्रवाल पहुंचे साइकिल के दीवानों ने कैप उछालकर व ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। साइक्लिंग के फायदे बताने के बाद जैसे ही उन्होंने फ्लैग ऑफ किया, सूर्य की किरण के साथ साइकिल के दीवाने अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े।
रैली में 70 साल के बुजुर्ग भी
आई नेक्स्ट की इस साइकिल रैली में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। क्या बुजुर्ग, क्या बच्चे, यहां तक कि दिव्यांगों ने भी हौसले दिखाए। इसमें जहां 70 साल के बुजुर्ग अखिलेश्वर ठाकुर साइकिल सहित मौजूद थे, वहीं, 11 साल का बच्चा दीपक राज भी अपनी छोटी साइकिल के साथ काफी उत्साहित था। राजवंशी नगर निवासी दिव्यांग मुन्ना जी और किरण कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबको अचंभित कर दिया।
बुग्गी-बुग्गी ग्रुप ने बांधा समां
साइकिल चलाने वालों की थकान उतारने के लिए पटना हाई स्कूल ग्राउंड में बुग्गी-बुग्गी डांस ग्रुप ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दी। ग्रुप ने डांस की शुरुआत गणेश वंदना से की। उसके बाद अपने जबरदस्त परफार्मेंस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इसमें अनिल राज, मोनू राज, शानू, चंदू, आदित्य, बलवंत, प्रियंका, सुष्मिता और दीपाली शामिल थीं।
5 बजे से ही पहुंचने लगे दीवाने
आई नेक्स्ट बाइकॉथन-सीजन 7 का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे हुआ, लेकिन साइक्लिंग के दीवानों का मेला गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास एसबीआई के सामने सुबह 5 बजे से ही लगने लगा। इस इवेंट के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी थी कि वो समय से पहले पहुंचने लगे। हर किसी में झट से किट लेकर पहनने की उत्सुकता दिखाई दी। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनके लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी, जहां लोगों की भीड़ देखी गई।
Complete coverage of
inextbikeathon on inextlive
Live coverage of the event at www.inextlive.com/bikeathon
Tweet your cycle selfies @inextlive with inextbikeathon
Subscribe youtube.com/inextlive for inextbikeathon videos
Like facebook.com/inextlive for latest on the event