पटना ब्यूरो। अगापे बिलिवर्स चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में ब्रह्मानन्द पांडेय लिखित एवं कुमार मानव निर्देशित नुक्कड़ नाटक बिगाड़ो न पर्यावरण की प्रस्तुति की गई.कार्यक्रम कि शुरुआत में संस्था की सचिव गीता कुमारी ने बताया कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण में हो रहे असंतुलन से मनुष्य ही नही बल्कि धरती पर रहने वाले अन्य जीव जन्तु भी संकट के दौर से गुजर रहें हैं। अगर हम लोग पर्यावरण को बचाने को लेकर सचेत नहीं हुए तो स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती है।
-प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए की अपील
नाटक की शुरुआत पर्यावरण को हम बचाएं, सब मिलजुल कर पेड़ हम लगाएं गीत से हुई। पात्रों के माध्यम से यह दर्शाया गया कि आज पेड़ लगाना और उसे बचाना बहुत जरूरी है.नाटक में जल संरक्षण पर भी जोड़ दिया गया साथ ही यह भी दिखाया गया कि संसार में रहने वाले सभी जीव जन्तु को बचाना भी हमारा कर्तव्य है।
प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी कलाकारों ने दर्शकों से अपील की। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार थे उदय सागर, रोहन कुमार,मनीष कुमार महुआ, भोलानाथ शर्मा, आदर्श कुमार ,सोनम कुमारी, हेमा कुमारी एवं सुजीत कुमार। कार्यक्रम के अंत में कला साकृतिक विश्वमोहन चौधरी सन्त एवं वरिष्ठ रंगकर्मी शालीमार तथा बलराम कुमार ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार को उपस्थित दर्शकों के साथ साझा किया।