पटना ब्यूरो। सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था नट्वांगम नवादा द्वारा आयोजित 21 दिवसीय रंगमंचीय कार्यशाला देखने के तरीके के 6वें दिन मास्टर क्लास के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित तथा वर्तमान में जि़ला कला एंव संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार साहनी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से परिचय के बाद प्रोडक्शन प्रोसेस से संबंधित थिएट्रिकल अभ्यास कराया.इस अभ्यास में होम इमेज, म्यूजिक इमेज के साथ साथ फोटो इमेज भी शामिल था। उन्होंने माइजनर के एक्टिंग टेक्निक को ध्यान में रखकर कई अभ्यास भी कराए। मास्टर क्लास के समाप्ति पर नट्वांगम नवादा के अध्यक्ष राहुल कुमार राज और वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सिने अभिनेता मनीष महिवाल ने श्याम कुमार साहनी को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मानित किया मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रजनीश कुमार ने बताया की कार्यशाला में पूरे बिहार से 12 रंग विद्यार्थियों में भाग लिया है। जिनमे प्रत्यूष पराशर पटना से रोहित राज कटिहार से ,आदित्य कुमार जमुई,
सत्यम शेखपुरा से ,विशाल कुमार गुप्ता पटना से,बलराम कुमार मधुबनी से , सौरव सागर पटना से , मो। बबलू उत्तर प्रदेश से ,संदेश कुमार आरा से, संजू पासवान (प0 चंपारण)
रवि कुमार, शिवम पांडेय से नवादा शामिल है। रजनीश कुमार इस कार्यशाला से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इन 21 दिनों में सभी विद्यार्थी प्रोसेस ड्रामा, डिवाइस सीन वर्क, रीयलिस्टिक अभिनय शैली से संबंधित प्रोसेस से गुजरते हुए इन सभी रंगमंचीय मेथड को सीखेंगे, साथ ही इस कार्यशाला के दौरान देश के जाने माने नाट्य विशेषज्ञ पटना आकर मास्टर क्लास भी लेंगे।
21वे दिन इस कार्यशाला का समापन विद्यार्थियों द्वारा तैयार एक नाटक का मंचन होगा।