पटना ब्‍यूरो। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में अमर सीसी के अपूर्वा आनंद का जादू चला और उनके पंजे के सहारे अमर सीसी ने हरक्यूलस सीसी को 8 विकेट से पराजित किया। यह अमर सीसी की पहली जीत है जबकि हरक्यूलस सीसी की लगातार दूसरी हार है।

राजधानी पटना से सटे संपतचक ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप बी के मैच में हरक्यूलस सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में अमर सीसी की ओर से अपूर्वा आनंद ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट चटकाये। जवाब में अमर सीसी ने 7.1 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार रजनीश ने 26,संस्कार प्रभाकर ने नाबाद 14 रन बनाये। हरक्यूलस सीसी की ओर से अंकित जी ने 28 रन देकर 1 और अभिनव सिन्हा ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अपूर्वा आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

हरक्यूल सीसी : 14.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट, अयान 22, अभिनव सिन्हा 11, प्रतीक कुमार 2/9,अपूर्वा आनंद 5/10, अंशुमान गौतम 2/5

अमर सीसी : 7.1 ओवर में दो विकेट पर 54 रन, कुमार रजनीश 26,संस्कार प्रभाकर नाबाद 14,अतिरिक्त 9, अंकित जी 1/28, अभिनव सिन्हा 1/12