पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सत्र 2024-26 रेगुलर कोर्स में एडमिशन के अंतिम सोमवार को 308 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में विभिन्न विषयों में कुल 1106 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अबतक कुल 721 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स में एडमिशन लिया है। विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में कुल 1803 स्वीकृत सीटें हैं। विश्विद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बाताया कि पीजी में एडमिशन के लिये दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि 31 जुलाई है। दूसरी मेरिट लिस्ट में सभी चयनित विद्यार्थियों की काउंसेलिंग व एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी भी वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी। डीन प्रो अनिल कुमार ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि में ही अपना नामांकन करवाएं। जो विद्यार्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे वो नामांकन से वंचित हो जाएंगे एवं अगले राउंड के लिये उनकी दावेदारी स्वतः समाप्त समझी जायेगी।

इन विभागों में इतने विद्यार्थियों ने लिया नामांकन

एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स- 37

एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी- 7

अरेबिक- 4

इंग्लिश- 32

ज्योग्राफी- 61

हिंदी- 31

हिस्ट्री- 78

होम साइंस- 12

मैथिली- 3

पर्शियन- 2

पॉलिटिकल साइंस- 56

साइकोलॉजी- 37

संस्कृत-13- 40

सोशियोलॉजी- 41

उर्दू- 20

एमकॉम- 71

बॉटनी- 22

केमिस्ट्री- 34

फिजिक्स- 40

स्टेटिस्टिक- 28

जूलॉजी- 28

पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 6