पटना (ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा पटना के 71 केन्द्रों पर शुरू हुई। प्रथम पाली की गणित विषय की परीक्षा शुरू होते ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संचालन के सभी निर्देशों का सफलता पूर्वक अनुपालन करने के बाद भी पटना सहित राज्य भर से 29 स्टूडेंट्स कदाचार करने के आरोप में निष्कासित हुए। साथ ही दूसरे के बदले परीक्षा देते 17 मुन्ना भाई भी पकड़े गए है।
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल
प्रथम पाली के परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र तेजी से वायरल होने लगा। मुंगेर के एक सेंटर पर प्रश्न पत्र के आंसर सॉल्व करके पहुंचाए जाने की खबर भी चलने लगी। हालांकि बिहार बोर्ड ने वायरल प्रश्न पत्र की पुष्टि नहीं की। इंटर परीक्षा के पहले वायरल प्रश्न पत्र फर्जी निकले थे। वहीं मैट्रिक के गणित विषय के प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ सामने नहीं आने के चलते कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया।
पहले दिन 29 निष्कासित
मैट्रिक परीक्षा के पहले पटना सहित राज्य भर से 29 स्टूडेंट्स कदाचार के लिए निष्कासित हुए। इसके अलावा दूसरे के एग्जाम देते हुए 17 मुन्ना भाई भी पकड़े गए। निष्कासित स्टूडेंट्स में पटना से 1, नालंदा 3, भोजपुर से 1, औरंगाबाद से 1, सारण से 7, सुपौल से 7, मधेपुरा से 3, वैशाली से 2, गोपालगंज से 3, मधुबनी से 2, जमुई से 2 स्टूडेंट्स निष्कासित हुए। इसके अलावा नालंदा से 12, सुपौल से 3, रोहतास एवं जहानाबाद से 1-1 स्टूडेंट्स दूसरे एग्जाम देते पकड़े गए हैं।
विज्ञान विषय की परीक्षा आज
बुधवार को विज्ञान विषय की भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान की परीक्षा 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं, नेत्रहीन स्टूडेंट्स के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, एवं केन्द्राधीक्षक को परीक्षा संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गई। राज्य भर में 152 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।