पटना (ब्यूरो)। एनआईटी पटना का 12वां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को होगा। एनआईटी पटना के निदेशक सह अध्यक्ष शासक मंडल प्रो। प्रदीप कुमार जैन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह में कॉलेज के पूर्व छात्र व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिन्हा व पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नदी प्रबंध बोर्ड, जल श1ित मंत्रालय, डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि होंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता शासक मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी करेंगें। जबकि संस्थान के निदेशक एनआईटी के विकास के लिए विभिन्न शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

12 छात्रों को स्वर्ण पदक

दीक्षांत समारोह में कुल 12 छात्रों को विभिन्न स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र में स्नात्तक और स्नातकोत्तर में टॉपर दो छात्रों एक स्नात व एक स्नातकोत्तर के छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा छह स्नातक व छह स्नातकोत्तर छात्रों को उनके अपने-अपने विभाग में टॉप करने के लिए निदेशक स्वर्ण पदक से और चार छात्रों को श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

550 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए 550 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 12 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। बीटेक में ओवर आल ब्रांच टापर का मेडल सिविल इंजीनियरिंग के नृपेंद्र व एमटेक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रभात कुमार को दिया जाएगा। दोनों को क्रमश: प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा। मौके पर रजिस्ट्रार डा। असित नारायण, डीन स्टूडेंटस वेलफेयर डा। प्रकाश चंद्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जेपी शर्मा भी मौजूद रहे।

203 महिला स्टूडेंट को मिलेगी डिग्री

शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में स्नातक करने वाले छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संस्थान के कुल 1072 उत्तीर्ण छात्रों, जिनमें 694 बीटेक/बीआर्क, 275 एम टेक/ एम आर्क और 103 पीएचडी के स्टूडेंट को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस दीक्षांत समारोह में कुल 864 पुरुष व 208 महिला छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

सीएम नीतीश को भी आमंत्रण

निदेशक ने बताया कि दीक्षा समारोह की शाम पूर्व की तरह एलुमनी मीट का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार को भी एलुमनी के नाते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से तीन नए कोर्स संचालित किए जाएंगे। बिहटा स्थित कैंपस में अगले सत्र से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। वहां फिलहाल 2500 विद्यार्थियों के आवासन की व्यवस्था की जा रही है। समारोह में 1974 और 1998 बैच के छात्रों को क्रमश: स्वर्ण व रजत जयंती वर्ष पर विशेष पदक से सम्मानित किया जायेगा।

यह हैं मेडलिस्ट

स्नातक

नृपेंद्र : (सिविल), प्रेसिडैंट, डायरेक्टर व केए-अर्जुल रोहतगी गोल्ड मेडल

शिव सागर : (मैकनिकल), डायरेक्टर गोल्ड मेडल

श्रेयांषी गुप्ता: (इलेक्ट्रानिॅक्स एंड कंप्यूटर इंजी.) डायरेक्टर गोल्ड मेडल व बीसीई एनआईटीची एल्युमनी गोल्ड मेडल

संदीप : (कंप्यूटर एंड इंजी.) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

सुब्रत चतुर्वेदी : (आर्टिटेक्चर एंड प्लानिंग) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

कुशाग्र बंसल: (एकीकृत एमएससी मैथ्स) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

अमित कुमार सिंह: (इलेक्ट्रीकल इंजी.) सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस

चंदन कुमार: (एकीकृत एमएससी केमेस्ट्री) सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस

मो। शहजार: (एकीकृत एमएससी फिजिक्स) सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस

स्नातकोत्तर

प्रभात कुमार: (मैक्निकल) प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल

अजित कुमार: (सिविल इंजी.) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

आनंदिता: (इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉमन इंजीनियरिंग) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

अमन कुमार मल्होत्रा: (इंलेक्ट्रिकल इंजी.) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

सनोबर अशरफ: (आर्टिटेक्चर एंड प्लानिंग), डायरेक्टर गोल्ड मेडल

अभ्यास कुमार कन्नौजिया: (एमसीए) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

वत्सला घौनडियाल: (कंप्यूटर साइंस एंड इंजी.) सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस