कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बिहार के अररिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कल अररिया से एक अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। वीडियो में चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को रस्सी से बांधा जा रहा और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा। वायरल वीडियो की टेक्निकल टीम द्वारा जांच की गई तो पता चला कि उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का है। उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के खिलाफ अररिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना में शामिल एक आरोपी मोहम्मद सिफत को गिरफ्तार कर लिया गया है। अररिया पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुष्टि कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पेन के जरिए युवक के अंदर ठूंसा जाता है मिर्च पाउडर
इस बेतुके वीडियो में पीड़ित के हाथ बंधे हुए और पैंट उतारे हुए दिखाई दे रहे हैं। उस व्यक्ति को आगे की ओर झुकने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसके दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में पीछे में मिर्च पाउडर डाला जाता है। क्रूरता को और बढ़ाते हुए, मिर्च पाउडर उसके शरीर में प्रवेश करने के लिए एक पेन का इस्तेमाल किया जाता है। व्यक्ति को दर्द से चिल्लाते हुए और ऐसा न करने की विनती करते हुए सुना जा सकता है। मुख्य विपक्षी राजद ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू-बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह "तालिबान से भी बदतर" है। आरजेडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह नीतीश कुमार-भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज है। यह तालिबान से भी बदतर है। मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। बिहार में रोजाना कई हत्याएं हो रही हैं
National News inextlive from India News Desk