नई दिल्ली (आईएएनएस)। Bihar Nawada Violence: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमला करते हुए लिखा, नवादा में महादलितों की पूरी बस्ती को आग के हवाले कर देना और 80 से अधिक परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के खिलाफ अन्याय की भयावह तस्वीर को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि दलित परिवारों की चीखें, जिन्होंने अपना घर और संपत्ति खो दी है, तथा भीषण गोलीबारी से वंचित समाज में पैदा हुआ आतंक, बिहार सरकार को जगा नहीं सका, जो सो रही है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऐसे अराजकतावादी तत्व भाजपा और उसके एनडीए सहयोगियों के नेतृत्व में शरण पाते हैं, वे दलितों को डराते-धमकाते हैं और दबाते हैं, ताकि वे अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकारों की मांग भी न कर सकें और प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बड़ी साजिश पर मुहर है। उन्होंने इस शर्मनाक अपराध के लिए सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवारों को पुनर्वासित कर न्याय दिलाने की मांग की।


प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना की निंदा की
एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना की निंदा की और कहा कि यह कृत्य बेहद भयावह है। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नवादा की घटना कानून-व्यवस्था के पतन को दर्शाती है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "दर्जनों राउंड फायरिंग कर आतंक फैलाना और लोगों को बेघर करना यह दर्शाता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। उन्होंने दावा किया कि आम ग्रामीण गरीब असुरक्षा और भय के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सभी पीड़ितों के उचित पुनर्वास की मांग की। बुधवार को दलित बस्ती में घरों में आग लगा दी गई। नवादा जिले के सदर-2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील कुमार ने पुष्टि की कि घटना संपत्ति विवाद की वजह से हुई है।

National News inextlive from India News Desk