कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Teachers Day 2024: हर मंजिल पर पहुंचने के लिए एक गाइड की जरूरत तो होती ही है। इसी तरह से लाइफ में भी गाइड का होना जरूरी होता है। जो हमें ना सिर्फ मंजिल तक पहुंचने में हेल्प करे बल्कि हमें गुड-बैड की भी जानकारी दे। ऐसे ही बिहार की एक टीचर खुशबू कुमारी हैं, जिनका गुड और बैड सिखाने का तरीका इतना खास है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल खुशबू बिहार के एक स्कूल में टीचर हैं। जहां पर उन्होंने बच्चियों को एक बेहद अलग अंदाज में गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। खुशबू का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में टीचर के पढ़ाने-सिखाने के तरीके को देखकर हर कोई अपने बच्चे को उनसे पढ़वाना चाहता है।
बिहार सरकार देगी अवार्ड
खुशबू के बच्चियों को गुड टच- बैड टच सिखाने का तरीका और उनका प्रयास काबिल-ए-तारीफ है। उनकी इस पहल को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसके साथ ही अब बिहार सरकार ने टीचर्स डे पर खुशबू कुमारी को सम्मानित करने का फैसला किया है। टीचर्स डे के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुशबू को सम्मानित करेंगे।
छोटी बच्चियों को सिखा रहीं बड़ी बातें
आज के टाइम में छोटी बच्चियों के साथ हैरेसमेंट और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ ही कई बार बच्चियां समझ ही नहीं पाती हैं कि उनके साथ हो क्या रहा है और कई बार ये बात जानने में काफी देरी हो जाती है। खुशबू ने इसी बात को लेकर एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों को गुड टच –बैड टच के बारे में बताया। ये भी सिखाया कि अगर उनके साथ ऐसा कुछ होता है, कोई उन्हें गलत तरीके से छूता है तो चुप ना रहें, विरोध करें। इसके साथ ही अपने मम्मी-पापा, टीचर या किसी बड़े को इसके बारे में जरूर बताएं। इससे जुड़े हुए उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
गुड-बैड टच के अलावा खुशबू के और भी कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं। उनके एक वीडियो की भी काफी चर्चा हुयी। जिसमें खुशबू बच्चों को अनोखे तरीके से हिंदी की वर्णमाला सिखा रहीं है, वो भी हाथों के इशारे से। इस वीडियो को खुशबू ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, मात्रा का ज्ञान, बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो, इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना, सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत आनंद की अनुभूति देता है। खुशबू के सिखाने के तरीके की तारीफ तो हर कोई करता है। इस तरीके को देखते हुए ही अब बिहार की सरकार ने खुशबू को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है। उनके वीडियो पर लोग कई सारे पॉजिटिव कमेंट्स भी करते हैं।
National News inextlive from India News Desk