पटना (आईएएनएस)। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भाई तेज प्रताप यादव सहित 31 विधायकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के नए मंत्रिमंडल के हिस्से के रूप में शपथ ली। राज्य की सबसे बड़ी पार्टी ने मंत्री पद का एक बड़ा हिस्सा हासिल किया है। मंगलवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में से 16 राजद से, 11 नीतीश कुमार की जद (यू) से, दो कांग्रेस से, एक जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) और एक निर्दलीय विधायक से थे।
जदयू से कौन-कौन बना मंत्री
जद (यू) के जिन विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली, उसमें विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार, शीला मंडल, जयंत राज जामा खान, संजय झा और मदन साहनी हैं। राजद से, नए मंत्री हैं, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ रामानंद यादव, समीर महाशेठ, प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव, अनीता देवी, जितेंद्र राय, सुधाकर सिंह, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, कार्तिक मासी टेर, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इसराइल मंसूरी (राजद), शाहनवाज आलम (राजद) और शमीम अहमद। कांग्रेस से जिन विधायकों को मंत्री पद मिला है, उसमें अफाक आलम और मुरारी प्रसाद गौतम हैं। वहीं सुमित कुमार सिंह निर्दलीय विधायक हैं और संतोष कुमार सुमन हम से हैं। सभी विधायकों ने राजभवन में शपथ ली।
बिहार सरकार में 33 मंत्री
बिहार सरकार में कुल 33 हो गए हैं क्योंकि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पहले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली थी। कैबिनेट विस्तार के बाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष के अलावा आठ मंत्री यादव समुदाय के हैं, पांच मंत्री हैं मुस्लिम समुदाय, चार दलित, कुशवाहा से दो, कुर्मी से दो, राजपूत से तीन, भूमिहार से दो, भामिन से एक, सहानी से एक और वैसी जाति से एक वैश्य जाति से बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके अलावा नीतीश कुमार कुर्मी समुदाय से हैं और तेजस्वी यादव यादव समुदाय से हैं।
National News inextlive from India News Desk