पटना (ब्यूरो)। हिमांशु राज बिहार के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु को 481 अंक मिला है। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के किसान परिवार से तालुकात रखने वाले छात्र दुर्गेश कुमार को 480 अंक, तीसरे स्थान पर 478 अंक के साथ तीन स्टूडेंट है। जिसमें भोजपुर के शुभम कुमार, अरवल के जुली कुमारी औरंगाबाद के राजवीर शामिल है। मैट्रिक परीक्षा में 1494071 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया जिसमें से 12,03,011 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
प्वाइंट में गिरा पासिंग प्रतिशत
पिछले साल के मैट्रिक रिजल्ट इस साल की अपेक्षा पासिंग प्रतिशत ज्यादा था वहीं फर्स्ट और थर्ड डिवीजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ी थी। आपको बता दें कि मैट्रिक 2019 के रिजल्ट में बिहार बोर्ड ने एक नया रिकार्ड बनाया था। बोर्ड के रिकार्ड की मानें तो 2019 तक 80 फीसदी रिजल्ट किसी भी साल नहीं गया था जो जो इस बार फिर कम हो गया। 2000 से 2018 तक की बात करें तो मैट्रिक में 75 फीसदी तक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है। बोर्ड की मानें तो 2000 से 2012 तक रिजल्ट 67 से 70 फीसदी तक ही रिजल्ट रहा। वर्ष 2014 और 2015 की बात करें तो रिजल्ट 75 फीसदी तक स्टूडेंट्स पास हुए 2014 में जहां 75.05 फीसदी तो वहीं 2015 में 75.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
10 साल के पासिंग प्रतिशत
साल - प्रतिशत
2009 - 68.3 फीसदी
2010 - 70.9 फीसदी
2011 - 72.32 फीसदी
2012 - 72.56 फीसदी
2013 - 73.48 फीसदी
2014 - 76.05 फीसदी
2015 - 75.17 फीसदी
2016 - 47.15 फीसदी
2017 - 50.12 फीसदी
2018 - 68.89 फीसदी
2019 - 80.73 फीसदी
कुल स्टूडेंट्स-1494071
छात्र -729213
छात्राएं -764858
टोटल पास स्टूडेंट्स 1204030
छात्र -0613485
छात्राएं -590545
फर्स्ट डिवीजन 1494071
छात्र -238093
छात्राएं 165299
सेकेंड डिवीजन 257807
छात्र
टॉपर
1-हिमांशु राज, जनता हाई स्कूल रोहतास, 481 अंक
2-दुर्गेश कुमार, एसके हाई स्कूल समस्तीपुर ,480 अंक
3-शुभम कुमार, भोजपुर, हर खेन जॉइन ज्ञानस्थली 478
3- अरवल के जूली 478 अंक
3- औरंगाबाद के राजवीर 478 अंक
patna@inext.co.in
National News inextlive from India News Desk