मुजफ्फरपुर (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस दाैरान मुजफ्फरपुर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के अनुसार मतदान डयूटी कर रहे एक कर्मचारी की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। वह सिंचाई विभाग का कर्मचारी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद जी जाएगी। परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी जा रही है। बिहार के तीसरे और अंतिम चरण के 16 जिलों में 78 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। 2,35,54,071 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों की किस्मत लिखेेंगे।


सामान्य श्रेणी में 894 थर्ड जेंडर वोटर
यहां1,23,25,780 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1,12,05,378 महिलाएं और सामान्य श्रेणी में 894 थर्ड जेंडर वोटर हैं। इसके अलावा 22,019 सर्विस वोटर हैं। राष्ट्रीय जनता दल में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार हैं, उसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी 42 है। जनता दल (यूनाइटेड) ने 37 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी ने 35 पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 31, कांग्रेस ने 25, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 23, बहुजन समाज पार्टी ने 19, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दो सीटों और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पंजीकृत राजनीतिक दलों के तहत 561 और 382 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 1,204 उम्मीदवार अंतिम चरण के लिए मैदान में हैं। इसमें 1,094 पुरुष और सिर्फ 110 महिला उम्मीदवार हैं।