कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। Bihar assembly election results 2020 live updates: बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों के लिए हुए चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए नेे स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।

रात 9.45 बजे तक के रुझान: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 100 से ज्‍यादा सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं।

राजद के ललित यादव ने दरभंगा ग्रामीण जीता
BiharElectionResults: चुनाव आयोग ने घोषित किया चुनाव का पहला परिणाम- राजद के ललित यादव ने दरभंगा ग्रामीण जीता है। एनडीए 129 पर आगे, भाजपा 73 पर , जेडीयू 49, वीआईपी 5, एचएएम 2 पर है। वहीं 103 पर महागठबंधन आगे है। इसमें आरजेडी 64 (1 सीट जीती) कांग्रेस 20, लेफ्ट 18 पर है। 2 पर बीएसपी, 4 पर एआईएमआईएम, 1 पर एलजेपी और 4 पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

'गुलाल' के साथ जश्न मनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता
पटना: बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्य ढोलक बजाते और 'गुलाल' के साथ जश्न मनाते हुए, क्योंकि नवीनतम रुझान एनडीए #BiharElectionResults में महागठबंधन पर अग्रणी है।

Bihar Elections 2020 Winning Candidates LIVE : देखें BJP/RJD/JDU/INC किस विधानसभा सीट पर कौन आगे

राजद प्रत्याशी अनंत सिंह जीते
मोकामा से जेडीयू के राजीव लोचन हारे राजद प्रत्याशी अनंत सिंह जीते

बीजेपी के मुरारी मोहन झा जीते
केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे बीजेपी के मुरारी मोहन झा जीते।

दोपहर 1.30 बजे तक के रुझान

कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी ने जताई खुशी
हमें पहले से ही विश्वास था कि एनडीए की सरकार बनेगी, एग्ज़िट पोल ने समाज में दुविधा डाल दी थी। जिस तरह से रुझान हैं ये तय है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी #BiharElectionResults pic.twitter.com/AsgMQBTSzz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020


संदीप सौरभ 6746 वोटों से आगे
पालीगंज से माले प्रत्याशी संदीप सौरभ 6746 वोटों से आगे
बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह आगे
बख्तियारपुर से 462 वोट से बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह आगे
रामानंद यादव फतुहा चल रहे आगे
आरजेडी के रामानंद यादव फतुहा विधानसभा से 277 वोट से आगे

आरजेडी प्रत्याशी 10509 वोट से आगे
बख्तियारपुर में 10,000 194 वोट से रणविजय सिंह पीछे आरजेडी प्रत्याशी 10509 वोट से आगे है।

माले प्रत्याशी चल रहे आगे
पालीगंज से माले प्रत्याशी संदीप सौरव 5000 वोट से आगे चल रहे हैं।

लव सिन्हा चल रहे हैं पीछे
बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन 4590 वोटों के साथ आगे, कांग्रेस के लव सिन्हा 1464 वोटो के साथ हैं पीछे।

223 सीटों के चुनाव आयोग के रुझान
243 सीटों में से 223 सीटों के चुनाव आयोग के रुझान: एनडीए 117 सीटों पर आगे - बीजेपी 63, जेडीयू 48, विकासलाल इंसां पार्टी 5, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा-1 पर है। 95 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 61, कांग्रेस 19, वाम 15 पर है। वहीं बीएसपी और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर बढ़त है, चार पर एलजेपी और पांच पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।



अनंत सिंह आगे चल रहे
बिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।

161 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान
243 सीटों में से 161 के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 81 सीटों पर आगे - बीजेपी 42, जेडीयू 34, विकासलाल इंसां 25 पर है। वहीं 75 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 51, कांग्रेस 13, वाम 11 पर है। एक सीट पर बसपा, दो पर लोजपा, जबकि AIMIM पर एक आगे है।

महागठबंधन 46 सीटों पर आगे
243 सीटों में से 104 के लिए चुनाव आयोग के रुझान: एनडीए 52 सीटों पर आगे - बीजेपी 28, जेडीयू 20, विकाससेल इन्सान पार्टी 4 पर है। वहीं महागठबंधन 46 सीटों पर आगे - आरजेडी 29, कांग्रेस 12, लेफ्ट 5 पर है। बसपा को दो सीटों पर बढ़त है, लोक जन शक्ति पार्टी को तीन पर जबकि AIMIM एक पर आगे है।

शुरुआती रूझानों में बीजेपी की बढ़त
#UPDATE: आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, 9 सीटों पर बीजेपी आगे, जेडीयू और आरजेडी 5 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने 3 पर बढ़त बनाई, 1 सीट पर विकासशील इन्सान पार्टी आगे है।

5 सीटों पर आगे चल रही भाजपा
#BiharElectionResults आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 5 सीटों पर, जद (यू) -2 सीटों पर, राजद -1 सीट, कांग्रेस -1 सीट, विकासशील इन्सान पार्टी -1 सीट, और बहुजन समाज पार्टी -1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

भाजपा दो सीटों पर आगे
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित होने जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती रूझान में भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस बनी है।

अनुग्रह नारायण कॉलेज में जारी है मतगणना
# BiharElection2020 पटना में अनुग्रह नारायण कॉलेज में स्थापित मतगणना केंद्र में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है।

Bihar Assembly Elections 2020: ये हैं रोमांचक मुकाबले वाली सीटें, जिन पर तेजस्वी, जीतनराम और पप्पू यादव जैसे दिग्गज हैं उतरे

Madhepura, Bihar Assembly Elections Result 2020: Pappu Yadav JAPL Vs Nikhil Mandal JDU: पप्‍पू यादव का चलेगा सिक्‍का या मिलेगी हार

Bankipur, Bihar Assembly Elections Result 2020: Luv Sinha Congress Vs Pushpam Priya Chaudhary: किसे मिलेगी जीत शत्रुघ्न सिन्‍हा के बेटे लव सिन्‍हा या पुष्पम प्रिया को

Hasanpur, Bihar Assembly Elections Result 2020: Tej Pratap Yadav RJD Vs Raj Kumar Ray JDU: तेज प्रताप के सामने जदयू से सीट छीनने की चुनौती

Raghopur, Bihar Assembly Elections Result 2020: Tejashwi Yadav RJD Vs Satish Kumar Yadav BJP: किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा, आज पता चल जाएगा

Imamganj, Bihar Assembly Elections Result 2020: Jitan Ram Manjhi Vs Uday Narayan Choudhary RJD: तानें आज किसकी बदलेगी किस्मत और कौन जाएगा हार