मुंबई (मिडडे)। बिग बाॅस के घर के अंदर आने वालेे कंटेंस्टेंट की अपनी-अपनी कहानियां हैं। जो फेमस चेहरे हैं उनके बारे में फैंस सब जानते हैं। मगर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते हैं जिसे हर फैंस जानने को एक्साइटेड रहता है। ऐसे ही पुराने राज बिग बाॅस 14 की विनर रहीं रूबीना दिलाइक ने खोले हैं। रूबीना ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति अभिनव को पाने के लिए पापड़ बेले। रूबीना के मुताबिक, अभिनव उस वक्त रूबीना को ज्यादा तवज्जों नहीं देते थे। यही वजह है कि रूबीना को ही उनके पीछे पड़ना होता था।बिग बाॅस 14 की विेजेता ट्राॅफी के साथ रुबीना दिलाइक। फोटोः योगेन शाह

मैसेज का रिप्लाई नहीं करते थे अभिनव
बिग बाॅस के घर के अंदर साथ में घूमते हुए, अभिनव और रुबीना ने जैस्मीन भसीन को बताया कि वे कैसे कपल बने। रुबीना कहती हैं, 'अभिनव को समझ पाना काफी मुश्किल था। वह बहुत अप्रत्याशित था, बात करता था, लुभाता था और गायब हो जाता था। मैं दिन-रात सोचती थी कि उन्होंने आज मुझे मैसेज नहीं किया। वह 10 घंटे के बाद मेरे मैसेज का जवाब देता था। यही नहीं ऑनलाइन होने के बावजूद वह ज्यादा बात नहीं करता था।'बिग बाॅस 14 की विेजेता ट्राॅफी के साथ रुबीना दिलाइक। फोटोः योगेन शाह

घर के बाहर खड़ी रहती थी रूबीना
रूबीना ने आगे यह भी बताया कि कैसे वह अभिनव के घर के बाहर खड़ी रहती थी। वह कहती हैं, 'मैं उसके घर के ठीक नीचे गली कार लिए खड़ी रहती थी और उसे फोन करती थी। मगर वह काॅल पिक नहीं करता था। 3-4 कॉल के बाद वह मेरे फोन का जवाब देता था। उस वक्त उसका यही जवाब होता था कि वह जिम से वापस आया है इसलिए थका हुआ है।' खैर रूबीना की ये बातें सुनकर लगता है कि उन्होंने अपने पति से बेइंतहा प्यार किया है।बिग बाॅस 14 की विेजेता रुबीना दिलाइक। फोटोः योगेन शाह