मुंबई (मिडडे)। बिग बाॅस का 14वां सीजन जारी है। इस बार घर के अंदर हंगामा तो मचा है मगर कुछ बड़ा नहीं हो रहा। इस बीच कंटेस्टेंट एजाज खान ने बड़ा कबूलनामा कर सबको चौंका दिया। एजाज को एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस से प्यार है और उससे वह शादी करना चाहते हैं। वैसे भी इस सीजन प्यार और रोमांस की भरमार है। रूबीना दिलाइक जहां अपने पति के साथ घर के अंदर मौजूद हैं वहीं जौन कुमार सानू और निक्की तंबोली के बीच कुछ-कुछ चल रहा है। इस बीच एजाज ने जो कंफेस किया है उसे सुनकर सब शाॅक्ड रह गए।
एजाज ने रिवील किया क्रश का नाम
साथी घरवाले गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ पूल में घूमते हुए, एजाज ने दिग्गज अभिनेत्री तब्बू पर अपना बचपन का क्रश कबूल किया। उन्होंने कबूल करते हुए कहा, "बचपन से मैं तब्बू से प्यार करता आया हूं! हम हैदराबाद में मिल सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।अपने दोस्त की मदद की गुहार लगाते हुए गौहर खान ने घोषणा की," इस सीजन में, हमें तब्बू को एजाज की ओर से एक प्रस्ताव भेजना होगा। तब्बू पर उसका बड़ा क्रश है और वह उससे शादी करना चाहता है! तो हर कोई जो देख रहा है, अगर कोई भी तब्बू को व्यक्तिगत रूप से जानता है, तो कृपया उसे यह संदेश भेजें! हम एजाज के लिए एक 'रिश्ता' भेज रहे हैं।'
कौन हैं एजाज खान
एजाज खान ने 2002 में सोहेल खान-स्टारर 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसके बाद अमृता अरोड़ा के साथ 2003 की फिल्म 'जमीर' के गाने 'दिल्ली की सर्दी' में एक विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने कुछ ना कहो के गीत 'तुम्हे आज जो मैंने देखा' में भी डांस किया। टीवी जगत की बात करें तो एजाज खान, जिन्हें काव्यांजलि में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए याद किया जाता है। उन्होंने कई चर्चित टीवी शो में काम किया। जिसमें 'कहीं तो होगा', 'कयामत', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कोई दिल में है', 'केसर', 'कुसुम', 'क्या होगा निम्मो का', 'कसम से', 'डोली सजा के', 'करम अपना'अपना, 'दिल से दिया वचन', 'लौट आओ तृषा', 'ये मोह मोह के धागे' और 'बेपनाह प्यार' तक फेमस सीरियल है।