मुंबई (मिडडे)। बिग बाॅस 14 के घर में रही रही एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक के रवैये से चिढ़कर सुपरस्टार सलमान खान उन्हें आगामी एपिसोड में घर छोड़ने के लिए कहेंगे। इसका एक प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें यह देखा गया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट को एक टास्क देते हैं जिसे रूबीना करने से मना कर देती हैं। रूबीना के इस व्यवहार से चिढ़कर सलमान गुस्सा हो जाते हैं।
इस क्लिप में रूबीना को यह कहती दिख रही, 'मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं। मैं कचरे का बिन नहीं हूं। अब हमारे घर के मुखिया बोल रहे कि तुम्हारे दिमाग में कचरा है। मुझे उस चीज से प्राॅब्लम है।' बाद में वीकेंड एपिसोड में सलमान रुबीना को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं। सलमान ने कहा, "रुबीना आपकी बात जायज नहीं है। बिग बॉस के नियमों से आपको आपत्ति है।' जब रुबीना से पूछा गया कि क्या वह उसे अपनी बात रख सकती है, तो उसने कहा कि वह गलत है। फिर, रुबीना ने कहा कि उसे यह अपमानजनक लगा, जिसके लिए सलमान ने कहा, "अपमान तो अब तक हुआ ही नहीं था।'
प्रोमो में यहां तक दिखाया गया कि सलमान कंटेस्टेंट रूबीना को घर से बाहर निकलने को कह रहे। खैर ये लड़ाई कहां तक जाती है यह तो वक्त बताएगा कि मगर आपको बता दें रूबीना टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। रुबीना दिलाइक, जो कि 'छोटी बहू' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।
रूबीना का जन्म 26 अगस्त, 1987 को हुआ। वह हिमाचल प्रदेश के शिमला में पली-बढ़ीं, जहाँ उनका परिवार सेब के बाग का मालिक है। रुबीना ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई शिमला में ही पूरी की। बहुत कम लोग जानते हैं कि रुबीना दिलाइक एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इस बीच वह अपनी फ्रेंड के साथ चंडीगढ़ में एक डेली सोप के लिए ऑडिशन देने गई। उसके बाद उन्हें 'छोटी बहू' के लिए चुन लिया गया।
रुबीना दिलाइक ने 2006 में मिस शिमला और मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट (2008) सहित कई सौंदर्य प्रतियोगिता जीती हैं। अभिनय और मॉडलिंग के लिए उनके पास एक अच्छी शुरुआत थी। जिसके बाद वह टीवी का चर्चित चेहरा बनी। रुबीना दिलाइक असल जिंदगी में बहुत बातूनी इंसान हैं। एक पुराने साक्षात्कार में, अभिनेत्री ने छोटी बहू में अपने रील-लाइफ कैरेक्टर राधिका की तुलना करते हुए कहा कि वह तेजतर्रार है, बहिर्मुखी है और वास्तविक जीवन में काफी अलग हैं।
निजी जिंदगी की बात करें तो रुबीना दिलाइक अपने छोटी बहू सह-कलाकार अविनाश सचदेव के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि, उनका प्यार लंबे समय तक नहीं चला। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना की जिंदगी में अभिनव शुक्ला की इंट्री हुई। लगभग साढ़े चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रुबीना और अभिनव जून 2018 में शादी के बंधन में बंध गए।