मुंबई (आईएएनएस)। बिग बाॅस 14 की कंटेस्टेंंट पवित्रा पूनिया इस समय काफी चर्चा में हैं। पूनिया का हाल ही में दिया गया बयान खूब सुर्खियों में रहा था। इस टीवी एक्ट्रेस का कहना था कि वह एक साथ दो लोगों को डेट कर रही थी और अब वह घर के अंदर किसी और से नजदीकियां बढ़ा रहे। पवित्रा पूनिया के पूर्व प्रेमी रहे पारस छाबड़ा ने अब पूनिया के खिलाफ आवाज बुलंद की है। बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पारस छाबड़ा का कहना है कि उनकी पूर्व प्रेमिका पवित्रा पुनिया, जो इस सीजन में रियलिटी शो का हिस्सा हैं को उनके स्वभाव के कारण अपवित्र (अपवित्र) नाम दिया जाना चाहिए। पारस ने दावा किया कि जब वह पावित्रा के साथ रिश्ते में थी, तब उसकी शादी हो चुकी थी और पवित्रा ने इस बात को छिपाया था।

पारस ने बताया, क्यों किया ब्रेक अप
पारस का ये बयान पवित्रा के हालिया कमेंट पर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पारस के अंदर कोई स्वाभिमान होगा तो वह इस सीजन बिग बाॅस में नहीं आएंगे। इस पर पारस ने कहा, 'पवित्रा ने उनके रिश्ते में झूठ बोला था। पवित्रा की पहले शादी हो चुकी थी, इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली थी जब उनके पति ने पारस को मैसेज भेजा था। मुझे पता चला कि बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले पवित्रा ने मेरे बारे में बहुत ही अप्रिय बातें कही। सबसे पहले, मुझे लगता है कि उसका नाम पवित्रा (शुद्ध) गलत है। उसे अपने स्वभाव के कारण अपवित्र (अपवित्र) नाम दिया जाना चाहिए। शो से पहले उसने सबको बताया कि मैं एक धोखेबाज और झूठा हूं लेकिन शो के पहले दिन उसने कबूल किया कि वह मुझसे डबल-डेटिंग कर रही है। वह किस तरह की लड़की है? मैंने कभी भी ब्रेक-अप का कारण नहीं बताया लेकिन पारस ने कहा, "वह डबल-डेटिंग कर रही थी और इसलिए मैंने उसके साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।"

पहले से मैरिड थी पवित्रा
पारस आगे कहते हैं, 'अगर कोई लड़की पहले से मैरिड है तो उसे दूसरे रिश्ते में रहने की क्या जरूरत है। एक इंटरव्यू में पवित्रा ने कहा था कि उन्हें पारस की जिंदगी में आने का बड़ा अफसोस था। मैं उससे पूछना चाहता हूं कि अगर मैं उसके जीवन का सबसे बड़ा पछतावा हूं तो वह एक विवाहित महिला होने के बावजूद मेरे साथ रिश्ते में क्यों थी? " खैर पवित्रा और पारस का ये आरोप-प्रत्यारोप कितना आगे तक जाएगा, यह देखने वाला होगा मगर इस समय पवित्रा बिग बाॅस के घर के अंदर किसी तीसरे के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है।

बिग बाॅस के घर में एजाज से बढ़ाई नजदीकियां
चल रहे सीजन 14 के पिछले एपिसोड में, पवित्रा पूनिया और एजाज खान को एक-दूसरे के करीब आते दिखाया गया। रुबीना दिलैक के साथ एक वायरल वीडियो चैट में, पवित्रा कहती है कि वह एजाज में अकेलापन देखती है और इसलिए उसके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करती है। वह कहती हैं कि उन्होंने एजाज के साथ एक बॉन्ड विकसित करने के लिए सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। पवित्रा तब भावुक हो जाती है और कहती है कि वह उसे खो नहीं सकती।' हालांकि इस बात को लेकर पारस कहते हैं, 'यदि एजाज और पवित्रा के बीच कुछ है, तो मैं एजाज भाई के लिए प्रार्थना करूंगा क्योंकि अगर वह पवित्रा के साथ रिश्ते में आता है, तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा।'