मुंबई (मिडडे)। बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से सबसे चर्चित फिल्म 'कंचना 3' है।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई पाॅपुलर फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह बिग बाॅस 14 की विजेता नहीं बन पाई मगर शो में उन्होंने खूब चर्चा बटोरी।
21 अगस्त, 1996 को एक ईसाई परिवार में जन्मी निक्की तम्बोली का होमटाउन औरंगाबाद, महाराष्ट्र है। वह औरंगाबाद के पोदार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ी। स्कूलिंग के बाद निक्की मुंबई चली आईं और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज में पढ़ी।
निक्की को कम उम्र में ही मॉडलिंग और ग्लैमर दुनिया की ओर झुकाव हो गया था। निक्की ने 21 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की। उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रिंट विज्ञापन प्रोजेक्ट पर काम किया।
शुरुआत में उन्हें कुछ छोटे काम मिले। बाद में वह ऑनलाइन कपड़ों की वेबसाइटों Shein और Stalkbuylove के लिए मॉडल रही।
निक्की तम्बोली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की। अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म Chikati Gadilo Chithakotudu (2018) से फिल्म डेब्यू किया। उसमें उनके अपोजिट अदित अरुण थे।
पहली फिल्म के बाद, निक्की ने कंचना 3 (मुनि फ्रैंचाइज में चौथी किस्त और कंचना सीरीज में तीसरी किस्त) के साथ तमिल में शुरुआत की।2019 में, निक्की तम्बोली ने अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म थिप्पारा मीसम में अभिनय किया, जहाँ उन्हें बड़ी लोकप्रियता मिली।
बिग बॉस 14 में उनका आना वाकई शानदार है। अभिनेत्री को पहले 2019 में विवादास्पद रियलिटी शो के निर्माताओं द्वारा संपर्क किया गया था। हालांकि, उन्हें फिल्मों के चलते इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। चूंकि इस साल लाॅकडाउन के चलते सभी फिल्मी प्रोजेक्ट बंद पड़े थे। ऐसे में निक्की इस बार बिग बाॅस 14 का हिस्सा बन गई।
Bigg Boss ने बदली इस एक्ट्रेस की जिंदगी, संस्कारी बहू से बनी ग्लैमरस एक्ट्रेस