नई दिल्ली (आईएएनएस)। पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल, जो बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं। उन्होंने पंजाबी सिंगर तुषार कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में राज खोला। उन्होंने जोर देकर कहा कि तुषार के साथ उनकी शादी अपमानजनक थी और वह उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति था। सारा ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि उन्होंने खुद कहा कि यह बताते हुए कि हम अब लगभग चार-पांच साल से अलग हो गए हैं। यह वास्तव में अपमानजनक रिश्ता था और मुझे लगता है कि हर लड़की को उस चीज से आगे बढ़ने का अधिकार है, जो उसके हित में नहीं है। वह चार साल तक कहां था? जिस समय 'बिग बॉस' शुरू हुआ उसने बात करना शुरू कर दिया। वह मेरे जीवन में सबसे कम महत्वपूर्ण है। यदि वह महत्वपूर्ण होता, तो वह मेरे जीवन में होता।'
सारा के पति ने आकर खोला था राज
जब सारा ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था, तब तुषार ने प्रेस में घोषणा की थी कि वह जानबूझकर उनकी शादी को छिपा रही थी। तुषार कुमार ने अपने दावे की पुष्टि के लिए मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया था। तुषार ने आईएएनएस से बात करते हुए, कहा था कि16 अगस्त 2014 को जालंधर, पंजाब में सारा के साथ उनकी शादी हुई थी। उन्होंने कहा: "मुझे लगता है कि उन्होंने प्रसिद्धि पाने के लिए मुझसे शादी की और यूएसए की नागरिकता प्राप्त की। उन्होंने मुझे छोड़ दिया।
शादी से नहीं खुश थी सारा
सारा अब काउंटर करती हैं। वह कहती हैं, "जिस दिन मैं (बिग बॉस के घर में) गई थी, वह इसके लिए तैयार थीं! किस कारण से? वह बस प्रसिद्धि चाहती थीं। मुझे इसकी परवाह नहीं है और इसीलिए वह हर जगह थीं। मेरा जीवन, परिवार, करियर और स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है। एक हजार लोग एक हजार बातें कहेंगे।' सारा ने आगे बताया, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी लड़की या पुरुष ऐसी स्थिति में होना चाहता है, जहां उसे मानसिक और शारीरिक आघात से जूझना पड़े।'