कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बिग बाॅस देखने वाले फैंस के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि घर के अंदर रह रहे कंटेंस्टेंट को कितनी सैलरी मिलती है। शो शुरु होने से पहले निर्माता प्रतियोगियों के साथ काॅनट्रैक्ट साइन करते हैं और उनकी पाॅपुलैरिटी और स्टारडम के हिसाब से उनको भुगतान किया जाता है। इस बार भी सभी कंटेंस्टेंट को अलग-अलग सैलरी मिल रही है। जानिए किसकी जेब में आया कितना पैसा।

जानें किसकी कितनी सैलरी
बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों की सैलरी का खुलासा इनसाइडर अकाउंट द खबरी ने किया है। हाल ही में निकाले गए शहजाद देओल शो में सबसे कम कमाई करने वाले प्रतियोगी थे, रुबीना दिलाइक फिलहाल सबसे ज्यादा रकम पाने वाली कंटेंस्टेंट है। वहीं सीनियर्स में सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा पैसे मिले।

बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों को प्रति सप्ताह मिलने वाली रकम-

शहजाद देओल - 50 हजार रुपये
जान कुमार सानू - 80 हजार रुपये
राहुल वैद्य - 1 लाख रु
निक्की तम्बोली - 1.2 लाख रु
पवित्रा पुनिया - 1.5 लाख रु
अभिनव शुक्ला - 1.5 लाख रु
एजाज खान - 1.8 लाख रु
निशांत सिंह मलकानी - 2 लाख रु
सारा गुरपाल - 2 लाख रु
जैस्मीन भसीन - 3 लाख रु
रुबीना दिलैक - 5 लाख रु

सिद्धार्थ शुक्ला को मिले 32 लाख रुपये
बिग बाॅस के 14वें सीजन में शो निर्माताओं ने इस बार सीनियर्स को भी इंट्री दी। वो चेहरे जो पहले कभी बिग बाॅस का हिस्सा रह चुके हैं वह इस सीजन सीनियर्स बनकर घर के अंदर आए। हालांकि इनको सिर्फ दो हफ्ते के लिए शो में रखा गया मगर इन दो हफ्तों में ही सीनियर्स ने लाखों वसूल लिए। इसमें सबसे ज्यादा 32 लाख रुपये सिद्धार्थ शुक्ला को मिले। वहीं हिना खान ने 25 लाख लिए तो वहीं गौहर खान को 20 लाख रुपये दिए गए।