मुंबई (मिडडे)। 28 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्में एक्टर एजाज खान का बचपन काफी मुश्किलों भरा था। एजाज के माता-पिता उनके बचपन में ही अलग हो गए थे। उस वक्त एजाज की उम्र सिर्फ 3 साल थी। उन्हें अपने पिता और बड़े भाई इमरान खान के साथ मुंबई जाना पड़ा, जबकि उनकी माँ हैदराबाद में रही। बाद में एजाज की एक छोटी बहन का जन्म हुआ लेकिन एजाज अपनी बहन को लगभग 13 साल तक नहीं देख पाए थे।
पिता के पास आ जाने के बाद एजाज जब बड़े हुए तो उनकी पिता से पटरी नहीं खाई। एजाज ने अपनी किशोरावस्था में अपने घर को छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने काफी संघर्ष किया। उस वक्त एजाज ने एक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए दाखिला लिया और उनके पास फीस देने के पैसे नहीं थे।
घर से अलग रहने का फैसला एजाज खान के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। बहुत जल्द उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। इस बात को वह खुद स्वीकार कर चुके हैंं। एक इंटरव्यू में एजाज ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, 'वह गलत थे और उनके पिता सही थे। पिता का काम होता है सही दिशा दिखाना मगर उनकी रोक-टोक एजाज को बुरी लगती थी। मुझे लगा कि मैं एक विद्रोही था, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं एक बेवकूफ था। भूख से करना और स्टेशन पर सोना किसको अच्छा लगता है। मेरे पिताजी गलत नहीं थे, शायद उनका दृष्टिकोण गलत था।'
एजाज खान ने 2002 में सोहेल खान-स्टारर 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसके बाद अमृता अरोड़ा के साथ 2003 की फिल्म 'जमीर' के गाने 'दिल्ली की सर्दी' में एक विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने कुछ ना कहो के गीत 'तुम्हे आज जो मैंने देखा' में भी डांस किया।
टीवी जगत की बात करें तो एजाज खान, जिन्हें काव्यांजलि में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए याद किया जाता है। उन्होंने कई चर्चित टीवी शो में काम किया। जिसमें 'कहीं तो होगा', 'कयामत', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कोई दिल में है', 'केसर', 'कुसुम', 'क्या होगा निम्मो का', 'कसम से', 'डोली सजा के', 'करम अपना'अपना, 'दिल से दिया वचन', 'लौट आओ तृषा', 'ये मोह मोह के धागे' और 'बेपनाह प्यार' तक फेमस सीरियल हैं।