हाल ही में अमिताभ बच्चन को भारत सरकार ने पदम विभूषण से ऑनर करने का अनाउंसमेंट किया. जिस पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर खुशी भी जाहिर की और बताया की उनको मिले तीन पदम अवॉर्डस के साथ उनकी बच्चन फेमिली में इन अवॉर्डस का टोटल काउंट सेवेन हो गया है. जिसमें से एक उनकी वाइफ जया बच्चन की पदम श्री, एक बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की पदम श्री, उनके फादर को मिले पदम श्री और पदम भूषण ऑनर और उनके तीन अवॉर्ड पदम श्री, पदम भूषण और अब पदम विभूषण शामिल हैं.
इसके उनको दिए ऑनर पर वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बच्चन को भारत रत्न भी मिलना चाहिए. इस पर बिग बी ने हाथ जोड़ दिए और कहा है कि वे इस ऑनर को डिजर्व नहीं करते और उन्हें भारत रत्न नहीं चाहिए. वैसे इससे पहले बच्चन बॉलिवुड में लाइफ टाइम अचीवमेंट से लेकर बेस्ट एक्टर तक ढेरों फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं. अब भी उन्हें इन अवॉर्ड से कोई गुरेज है ऐसा नहीं लगता क्योंकि बहरहाल वो इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं.
महानायक के सुर से सुर मिलाते हुए बॉलिवुड में किंग खान और बादशाह के नाम से फेमस शाहरुख खान ने भी हाल ही में एक अवॉर्ड फंग्शन में कहा कि वे अपने को अवॉर्ड के लायक नहीं समझते. दरसल ये बात शाहरुख ने तब कही जब वो अपनी लेटेस्ट रिलीज मूवी 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड लेने स्टेज पर आए. SRK ने कहा कि इस फिल्म के लिए वो अपने को अवॉर्ड का हकदार नहीं मानते क्योंकि इस साल उनसे ज्यादा बेहतर काम दूसरे कई एक्टर्स ने किया है. वो तो अपने को नॉमिनेशन के लायक भी नहीं मानते. फिर भी अवॉर्ड एक्सेप्ट करके वो खुश थे क्योंकि उनका मानना है कि ये पुरस्कार उन्हें और ज्यादा इंटरटेन करने और अच्छा काम करने के लिए इंस्पायर करते हैं.
इस साल सलमान खान की फिल्म 'किक' ने सबसे ज्यादा बिजनेस किया, शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' को सबसे ज्यादा क्रिटिकल एक्लेम मिला और आमिर खान की फिल्म 'पीके' को बिजनेस और क्रिटिकल एक्सेप्टेंस दोनों मिले. अब आमिर खान और सलमान खान तो अवॉर्ड एक्सेप्ट ही नहीं करते बचे शाहिद तो उन्हें इस अवॉर्ड शो में जूरी का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दे दिया गया और पाप्युलर च्वाइस का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड किंग खान को मिला. सवाल ये है कि ये पहला मौका नहीं है जबकि शाहरुख को इस तरह की किसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया हो. वे पहले भी ऐसे अवॉर्ड एक्सेप्ट करते रहे हैं तो फिर अब क्या हो गया.
इसीलिए जब अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ने अवॉर्डस के लिए ना कहा तो लगा कि शायद वे किसी नए ट्रेंड को फॉलो या सेट करने की कोशिश कर रहे हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk