कानपुर। 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्में भुवनेश्वर कुमार मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की मुख्य कड़ी हैं। अपनी स्विंग के चलते बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले भुवनेश्वर कुमार दुनिया के इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को डक आउट किया। भुवी ने यह कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने से पहले किया था। साल 2009 की बात है यूपी और मुंबई के बीच एक मैच खेला जा रहा था जिसमें मुंबई की तरफ से क्रीज पर सचिन बल्लेबाजी करने आए थे और गेंद 19 साल के भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी।


सचिन को डक आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भुवी ने अपने स्पेल की 14वीं गेंद पर सचिन को चलता किया था। दरअसल सचिन तुरंत ही क्रीज पर आए थे। उन्होंने भुवी की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की। मगर गेंद पहले पैड पर टकराई और फिर शाॅर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। इसी के साथ सचिन के विकेट का पतन हुआ और भुवी क्रिकेट के भगवान को फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में आउट करने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज बने। इसी के साथ भुवी ने जाहिर कर दिया था कि वह टीम इंडिया में बहुत जल्द इंट्री मारेंगे।
29 साल का हुआ वो भारतीय तेज गेंदबाज,जिसने सचिन को पहली बार फर्स्ट क्लाॅस में किया था डक आउट
डेब्यू मैच में चटकाए दो विकेट
दाएं हाथ के मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। भुवी ने पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और इतनी शानदार गेंदबाजी की विरोधी बल्लेबाज हैरान रह गए। भुवी ने इस मैच में 9 ओवर फेंके जिसमें से तीन मेडन रहे। वहीं उनके खाते में 27 रन देकर 2 विकेट आए। हालांकि भारत यह मैच हार गया था मगर भुवनेश्वर कुमार ने सबको काफी इंप्रेस किया।
29 साल का हुआ वो भारतीय तेज गेंदबाज,जिसने सचिन को पहली बार फर्स्ट क्लाॅस में किया था डक आउट
इंटरनेशनल क्रिकेट में ले चुके 210 विकेट
भुवनेश्वर कुमार के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 210 विकेट दर्ज हैं। इसमें से 114 विकेट उन्होंने वनडे में लिए वहीं 63 विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटकाए। टी-20 की बात करें तो भुवी के नाम 34 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। पिछले कुछ सालों से भुवनेश्वर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में गिनी जाती है।

48 साल का हुआ वो मशहूर भारतीय क्रिकेटर, जिसे मैदान पर स्टंप से मारा गया था

न्यूजीलैंड को हराकर शिखर धवन ने मैदान पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk