अहमदाबाद (पीटीआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में राज्य सचिवालय में गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भूपेंद्र पटेल के साथ कैबिनेट लेवल के आठ मंत्रियों सहित सभी 16 मंत्रियों ने भी स्वर्णिम संकुल-1 और स्वर्णिम संकुल-2 में अपने-अपने विभागों का प्रभार संभाला। भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
सभी मंत्रियों के दफ्तर में जाकर दी बधाई
सीएम का पद संभालने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सभी मंत्रियों के दफ्तर जाकर उन्हें बधाई दी। कैबिनेट लेवल के मंत्री हैं कानू देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलु बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बाबरिया। वहीं हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं। छह अन्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, कुवरजी हलपति और भीखूसिंह परमार हैं।
National News inextlive from India News Desk