कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bharti Singh Birthday: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के जोक्स पर तो हर कोई हंसता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त था जब सबको हंसाने वाली भारती की लाइफ में खुशियां दूर दूर तक नहीं थी? जी हां, कमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो फेम कमेडियन भारती सिंह का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा है। हाल ही में भारती सिंह ने एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि, जब वो दो साल की थी तब ही उनके पिता का निधन हो गया।
दूसरों का बचा आधा सेब खाती थीं भारती
अपनी गरीबी के हाल सुनाते हुए भारती ने आगे कहा कि, "मेरे बड़े भाई बहन एक फैक्ट्री में काम किया करते थे। सर्दियों में वो ऐसे कंबल लाते थे, जिन्हें हम कभी इस्तेमाल ही नहीं कर सकते थे। वो रात-रात भर उन्हें सिलते रहा करते थे। कभी-कभी मेरी माँ भी दुपट्टे सिला करती थीं। मुझे अब तक उन कम्बलों की महक और मशीनों की आवाज से नफरत है। मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने कैसी गरीबी देखी है। आज अगर मैं लोगों को आधा खाया हुआ सेब फेंकते देखती तो सोचती हूं कि खाना बर्बाद करने के लिए उस इंसान को श्राप दे दूं क्योंकि, ऐसा बचा हुआ आधा सेब भी तमाम लोगों को नसीब नहीं होता।"
View this post on Instagram
इस तरह मनाते थे दिवाली
"दिवाली जैसे दिन पर मेरी माँ को काम से मिठाई का डिब्बा मिलने के बाद ही हम लक्ष्मी पूजा कर पाते थे। मैं पटाखे फोड़ने वाले दूसरे बच्चों के पास जाकर खड़ी हो जाती थी ताकि दूसरों को लगे कि मैंने पटाखे फोड़े हैं। जब मेरी माँ लोगों के घरों में काम करती थी तो मैं दरवाजे के पास बैठकर इंतजार करती रहती थी ताकि, जब वो काम से लौटे तो मालिक के यहां से मिला उनका बासी खाना हमारा ताजा खाना बन जाए। आज मैं अपनी मां से कहती हूं, मैंने जो कुछ भी किया है, कमाया है वह सिर्फ आपकी वजह से है। मुझे अपने 10 महीने के बेटे से जितना प्यार है, उससे कहीं ज्यादा मैं अपनी मां से प्यार करती हूं।"
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk