2032 तक के लिए वैध
भारती एयरटेल 6 सर्कलों में वीडियोकॉन के 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड वाले स्पेक्ट्रम 4,428 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने गुरुवार को करार की घोषणा की। बंबई स्टॉक एक्सचेंज जो भेजी गई सूचना में भारती एयरटेल का कहना है कि, उसने स्पेक्ट्रम को लेकर एक बड़ी डील की है। 'भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के साथ 4,428 करोड़ रुपए का अधिग्रहण संबंधी पक्का समझौता किया है। इसके तहत उसे 6 सर्कलों में 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड वाले स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार होगा।' इन छह सर्कलों में बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात शामिल हैं। यह स्पेक्ट्रम 18 दिसंबर, 2032 तक के लिए वैध हैं।
6 सर्किलों के लिए खरीदा
कंपनी ने यह ऐलान तब किया जब एक दिन पहले ही आइडिया सेल्युलर के साथ वीडियोकॉन की डील टूट गई थी। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने नवंबर, 2012 में 2,221.44 करोड़ रुपए में इन 6 सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम खरीदा था। भारती एयरटेल को इस डील से इसलिए फायदा होने वाला है क्योंकि हरियाणा को छोड़कर बाकी 5 सर्किलों में उसके पास 4जी स्पेक्ट्रम नहीं है। इस सौदे की बदौलत देशभर में 4जी सेवाएं लॉन्च करने में कंपनी को सहूलियत होगी। इससे देश में भारती एयरटेल के ग्राहकों को काफी बेहतर सर्विस मिलेगी। इतना ही नहीं इसके साथ ही भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होगा।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk