3 से 4 सालों में
जी हां देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को लेकर यह खबर आ रही है कि कंपनी अपनी 3जी सेवाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है। आने वाले 3 से 4 सालों में इसकी सारी सेवाएं बंद हो सकती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि एयरटेल अपने 2जी नेटवर्क और 4जी नेटवर्क में अधिक निवेश कर रहा है क्यों कि इन दोनों नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की संख्या अच्छी है। इस कंपनी का इन नेटवर्क की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर कदम प्रयास जारी हैं। वहीं कंपनी 3जी सेवाओं में इधर कुछ महीनों से खर्च नहीं कर रही है। जिससे 3जी सेवाओं का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी भी हो रही है। हालांकि कंपनी ने अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये है असली वजह
वहीं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कंपनी वर्तमान में भारत में 2जी नेटवर्क अभी भी बड़े स्तर पर फैला है। फीचर फोन के जरिए लोग इसका अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं डाटा पैक आदि में तेजी से बदलाव आने से 4जी नेटवर्क पर भी यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हैं। ऐसे में एयरटेल आने वाले समय में अपनी 3जी सेवाओं में आने वाली 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड का प्रयोग 4जी के लिए कर सकती है। बतादें कि बीते सप्ताह आरकॉम ने भी 2जी, 3जी और डीटीएच सेवओं का बंद करने का ऐलान किया है। वहीं कुछ कंपनियां मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए एक दूसरे के साथ विलय भी कर रही हैं। कहा जा रहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में यह उलटफेर जियो की वजह से हो रहा है।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk