वाशिंगटन, रायटर/प्रेट्र : अमेरिका की प्रतिष्ठित स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में इस वर्ष भी भारतवंशी छात्रों का दबदबा कायम रहा। इस बार 12 साल की अनन्या विनय विजेता चुनी गईं। उन्हें 40 हजार डॉलर (करीब 26 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार मिला है।
अनन्या ने कायम रखा दबदबा
कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो की रहने वाली अनन्या ने 12 घंटे की प्रतिस्पर्धा और 35 शब्दों का सही उच्चारण कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। ओकलाहोमा के रहने वाले भारतीय मूल के 14 वर्षीय रोहन राजीव दूसरे स्थान पर रहे। वह अंतिम दौर में समुद्र तट पर पाई जाने वाली घास 'मैरम’ का सही उच्चारण करने में चूक गए। अनन्या ने जीत के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीयों के दबदबे को कायम रखा है। नेशनल स्पेलिंग बी ने ट्वीट में कहा, '2017 की हमारी स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियन अनन्या विनय को बधाई। बेहद शानदार प्रदर्शन। छठी कक्षा की छात्रा अनन्या ने ट्राफी लेने के बाद कहा, 'यह सपने के सच होने जैसा है। मैं बेहद खुश हूं। मेरा ध्यान सिर्फ अपने शब्दों और उनका सही उच्चारण करने पर केंद्रित था। अनन्या ने अपनी जीत के साथ पिछले तीन साल से इस प्रतियोगिता में संयुक्त विजेता के सिलसिले को तोड़ दिया।
'मैरोकेन’ से बनी चैंपियन
अनन्या ने 36वें राउंड के दौरान 'मैरोकेन’ का सही उच्चारण कर 90वीं चैंपियनशिप पर कब्जा किया। सिल्क या रेयान से बने कपड़े को 'मैरोकेन’ कहते हैं।
1.1 करोड़ प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में अमेरिका के 50 प्रांतों, प्यूर्टोरिको व गुआम जैसे क्षेत्रों के अलावा जापान और जमैका के 6-15 साल के 1.1 करोड़ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 291 प्रतिभागियों में से अंतिम दौर में सिर्फ अनन्या और राजीव रह गए थे।
इस शहर में बेटी होने पर किन्नर नहीं वसूलेंगे रकम, बल्कि देंगे 101 रुपए बधाई
बना रहा भारतीयों का दबदबा
1925 से चल रही स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीयों ने पिछले दस साल से अपना दबदबा बनाए रखा है। उन्होंने पिछले 17 साल में 14वीं बार इस प्रतियोगिता को जीता है। भारतवंशी छात्रों ने 2014, 2015 और 2016 में संयुक्त विजेता बनकर रिकार्ड बनाया था।
इस देश में मोटापे के कारण लाखों लोग हुए नौकरी के मोहताज
नए जमाने के ये निशानेबाज ‘महावीर अर्जुन’ को भी पीछे छोड़ देंगे, देखें इनका कमाल
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk