गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
जी हां इन दिनों गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार काफी चर्चा में हैं। भरत सिंह परमार ने दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल बनाई है। इस मोटरसाइकिल की लंबाई 26.29 मीटर यानी कि 86 फीट 3 इंच है। इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान है कि भला इतनी लंबी बाइक कैसे कोई बना सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि यह बाइक अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुकी है। 22 जनवरी 2014 को गिनीज बुक की टीम जामनगर में आई थी। जानकारी मिलते ही यहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 
कोई भी आसानी से पहचान सकता है कुलभूषण के कबूलनामे का फर्जी वीडियो
इससे करीब 13 फीट छोटी
यहां पर टीम के सदस्यों ने हर तरीके से इस मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था। इस दौरान भरत सिंह परमार ने अपनी मोटरसाइकिल को चलाकर भी दिखाया था। वहीं इसके बाद इस मोटरसाइकिल को दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल के रूप में मान्यता दे दी गई। बतादें कि इस बाइक से पहले भी दुनिया की एक सबसे लंबी मोटरसाइकिल भी बन चुकी थी। हालांकि उसकी लंबाई इस बाइक से करीब 13 फीट छोटी थी। वहीं यह बाइक बनाकर भरत सिंह परमार काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था उनकी बाइक दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल होगी।
400 से ज्यादा निकली सरकारी नौकरियां, असिस्टेंट इंजीनियर, क्लर्क सहित कई पदों पर मौके

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk