राज्यों में कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए गए
पीटीआई।20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए कुछ बदलाव किए थे। इसके विरोधमें आज दलित संगठनों ने भारत बंद किया है। पंजाब, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा जैसे कई राज्यों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए कई राज्यों में कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं।
भिंड में और मोरेना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई
इस हिंसा में भिंड में और मोरेना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में कम से कम 22 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और वाहनों में आग लगा रहे हैं। कई इलाकों में सड़कों पर आग और धुएं के अलावा पत्थरों के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। लोग दुबक कर घरों में घुसे हैं। उत्तर प्रदेश में भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह तस्वीर गाजियाबाद की है। भारत बंद को सफल बनाने के लिए दलित संगठन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यहां पर भी जगह-जगह तोड़फोड के साथ ही कई जगह आंदोलनकारी वाहनों में आग लगा रहे हैं। लोगों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं।
एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं को रोकने का प्रयास
पंजाब के अमृतसर की ये तस्वीर वहां पर 'भारत बंद' के हालातों को साफ बयां कर रही हैं। शहर में जगह-जगह आगजनी व तोड़फोन हो रही है। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोग विभिन्न जगहों पर एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं की गाडि़यों को भी रोक रहे हैं।
पटना में भी यह प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा
आज पटना में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ 'भारत बंद' में हिंदुस्तानी अावाम मोर्चा (सेकुलर) के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इन कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल में एक ट्रेन को भी दिया है। पटना में भी यह प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है।
सुरक्षाकर्मी हालातों को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं
पटना, रांची, समेत सभी जगहों पर प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात है। वे लगातार हालातों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन कारी मीडिया को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
दलितों के विरूद्ध हिंसा के मामले बढने का डर से कर रहे विरोध
दलित संगठनों में आक्रोश साफ है। 'जन बंद' पार्टी भी अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर हैं। पार्टी के अध्यक्ष और राजपूत रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 'भारत बंद' के दौरान नारेबाजी की। दलित संगठनों का कहना है कि एक्ट में बदलाव से दलितों के विरूद्ध हिंसा के मामले बढने का डर है।
एक दिन पहले से हो रही थी भारत बंद की तैयारी
भारत बंद को लेकर पटना में कल से ही पूरी तैयारी थी। यहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून में संशोधन के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत 'भारत बंद' की पूर्व संध्या पर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक मशाल रैली निकाली थी।
आज भारत बंद की वजह से CBSE ने टाल दिया 10वीं व 12वीं का एग्जाम, रीशेड्यूल होंगे पेपर
इन मुद्दों को लेकर राज्यसभा में हुआ हंगामा, दिनभर के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
National News inextlive from India News Desk