कानपुर। केरल के बाढ़ पीडि़तों की सहायता करने को आम आदमी की तरफ से कई तरह की कोशिशें जारी हैं। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी बाढ़ पीडि़तों की मदद को आगे आ रहे हैं। सलमान ने भी बाढ़ पीडि़तों की मदद करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सलमान खान के डोनेशन करने की बात का खुलासा ट्विटर से हुआ। एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, 'सुना है सलमान खान ने केरल के बाढ़ पीडि़तों के लिए 12 करोड़ रुपये दान में दिए हैं... ये आदमी लोगों की कितनी दुआएं साथ ले कर चलेगा, कितनों की दुआएं हैं इसके साथ। गॉड ब्लेस यू। ढेर सारा प्यार और रेस्पेक्ट।'
इन स्टार्स ने भी किए दान
कहा जा रहा है कि सलमान ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बाढ़ की इस त्रासदी से निपटने के लिए अब तक सबसे ज्यादा रुपये दान किए हैं। इनसे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपये का दान दिया था। वहीं कुणाल कपूर ने 1.5 करोड़ रुपये की सहायक धनराशि केरल की बाढ़ से जूझ रहे लोगों को दी। वहीं केरल को इस संकट की घडी़ से उबारने के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने भी फंडिंग की है। वहीं साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी इस समस्या से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए सहायक धनराशि दान की है। वैसे तो रजनीकांत अकसर ही इस तरह की समस्याओं में लोगों की सहायता करने को आतुर रहते हैं।
सबसे महंगे कलाकार बने सलमान
हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी एक लिस्ट जारी की है जिसमें दुनिया के दस सबसे महंगे एक्टर्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दो बडे़ कलाकारों का नाम शामिल है। एक तो सलमान खान और दूसरा अक्षय कुमार। इन दोनों एक्टर्स ने दुनिया के सबसे महंगे अभिनेताओं में अपनी जगह बनाते हुए सातवां और नौवां स्थान प्रप्ता किया। सातवें स्थान पर खिलाडी़ कुमार अक्षय नजर आए तो नौवें स्थान पर सलमान खान। वहीं हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने 239 मिलियान डॉलर की सालाना फीस के साथ पहला स्थान हासिल किया।
'भाईजान' सलमान खान की मदद को संजय दत्त ने कहा न, अब फंस सकते हैं बड़ी मुसीबत में
कमाई के मामले में दुनिया भर में बजा अक्षय और सलमान का डंका, जानें दोनों में से कौन है आगे
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk