क्या है मामला
बताते चलें कि ये विवादित तस्वीरें न्यूड सेल्फी हैं. इन तस्वीरों से राधिका का नाम जोड़ा जा रहा है. ऐसे में राधिका ने कहा है कि पारखी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी के साथ समझ जायेगा कि वह राधिका नहीं है. राधिका इस बात से भी पूरी तरह से सहमत हैं कि इस तरह की घटनायें सेलीब्रिटी होने के खामियाजे के तौर पर घटती ही रहती हैं.
कलाकारों को बचाना होगा खुद को
राधिका ने बताया, 'हमें यह सीखना होगा कि हम इससे प्रभावित न हों. महिलाओं को इस तरह देखने की दूषित मानसिकता और सनसनीखेज पत्रकारिता इस तरह की खबरों व मामलों को हर तरह से बढ़ावा ही देती है. एक कलाकार स्वयं को फोटोशॉप और मॉर्फिंग (तस्वीर का रूप-रंग बदलने) से कैसे बचा सकता है.'
न करें समय की बर्बादी
इसी के साथ राधिका ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि इसे नजरअंदाज करने के अलावा इस बारे में कुछ और भी किया जा सकता है, या किया जाना चाहिये. कुछ और करना सिर्फ और सिर्फ अपने समय की बर्बादी है और कुछ नहीं.'
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk