1-छाछ

गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए छाछ पीना चाहिए। इसमें क्टिक एसिड  है, जो स्वास्थ्यवर्धक होता है। इससे शरीर में चुस्ती बनी रहती है। अगर छाछ को खाने के बाद लिया जाए तो खाना अच्छे से पच जाता है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

2- नारियल पानी

नारियल पानी गर्मियों के लिए सबसे बेहतर है क्योंकि इसमें कैल्िशयम, क्लोराइड और पोटैशियम मौजूद होता है, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

3- खीरे

खीरे को आप सलाद और रायते में प्रयोग कर सकते हैं। गर्मियों के लिए खीरे बहुत बैस्ट है। इसमें पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है। यह ऑयली त्वचा को ठीक करता है और गैस, एसीडिटी, सीने में जलन की समस्याओं खत्म करता है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

4- कटहल

कटहल गर्मियों में खूब देखने को मिलता है। गर्मी में कटहल का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे बढ़ा हुआ ब्लडप्रैशर कंट्रोल हो जाता है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

5- कीवी

कीवी में विटामिन बी1, बी2, बी3, सी और के मौजूद होते हैं। गर्मी में कीवी खाने से हृदय, दांत, किडनी और ब्रैन से जुड़ी सभी प्रॉबल्म दूर रहती है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

6- तरबूज

तरबूज सोडियम, पोटैशियम और विटामिन बी मौजूद होता है। गर्मी में इसका सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर में पानी की कमी पूरी रहती है।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

7- नींबू पानी

गर्मी में खाने से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने को मन करता है। ऐसे में नींबू पानी, कोई शेक या शरबत बनाकर पीएं। इससे शरीर की गर्मी दूर होगी।

गर्मियों में इनका करेंगे सेवन तो तन के साथ मन भी रहेगा ठंडा

Food News inextlive from Food Desk

Food News inextlive from Food News Desk