लो बन गया इंसानों जैसा रोबोट
कैलिफॉर्निया बर्कले यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने रोबोटिक्स पर जारी एक रिसर्च के दौरान एक ऐसा रोबोट बनाने में सफलता प्राप्त की है जो बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने मिशन के प्राप्ति के लिए डिसिजन ले सकता है. ट्रायल के दौरान इस रोबोट ने बिना किसी कमांड के कपड़ों को हैंगर रैक पर रख दिया. यही नहीं इस रोबोट ने बोतल का ढक्कन भी खुद से बंद कर दिया. इसके साथ ही जमीन पर बिखरे पड़े खिलौनों को असंबेल करके दिखाया.
सीखने में सक्षम है यह रोबोट
शोधार्थी पीटर एब्बील ने इस रिसर्च के बारे में बताया कि हम ऐसा रोबोट बनाना चाहते थे जो अपने आसपास हो रहे कार्यकलापों को देखकर उन्हें करना सीख सके. उन्होंने कहा कि यह रोबोट अपने मिशन के लिए खुद ही स्ट्रेटजी बना सकता है. एमआईटी की रोबोटिक्स टीम द्वारा तैयार किए गए मैकेनिज्म को यूज करके यह रोबोट ठीक इंसानों की तरह अंडरवॉटर में रिसर्च कर सकता है. यह एक निश्चित टाइम लिमिट में निश्चित जगह पहुंचने के लिए सही तरीके का चुनाव कर सकता है. इसके साथ ही किसी एक्सीडेंट की कंडीशन में यह रोबोट मिशन को रोक भी सकता है. ज्ञात हो कि इंसानी मिशनों में कई तरह की दुश्वारियों की वजह से अक्सर रिसर्च पूरी नहीं हो पाती है. इस रोबोट को ऐसे मिशनों पर लगाने से क्रांतिकारी परिवर्तन होने की उम्मीद है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk