पौष्िटक दूध
बेंगलुरु में इन दिनों गधी के दूध की कीमत काफी तेजी से बिक रहा है। इस दूध को बेचने वाले कृष्णप्पा का कहना है कि गधी का दूध अस्थमा, ठंड खांसी से राहत दिलाने वाला है। खासकर नवजात शिशुओं के लिए यह ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा नवजात बच्चों की मांओ को लिए भी जरूरी होता है।
एक चम्मच
इसीलिए लोग और भी ज्यादा इस दूध को खरीदने की कोशिश में रहते हैं। लोगों का मानना है कि यह दूध काफी पौष्िटक होता है। इसमें लाइसोजाइम जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर को मजबूत बनाते हैं। वहीं कन्नड भाषा में घूम-घूमकर दूध बेचने वाले कृष्णप्पा का कहना है कि गधी का दूध काफी फायदेमंद होने से यह 50 रुपये में एक चम्मच बिक रहा है।
गधी के साथ
सबसे खास बात तो यह कि कृष्णप्पा अपनी गधी को साथ लेकर घूम रहे हैं। इसके अलावा वह लोगों को उनके घर पर भी दूध देने जाते हैं। कृष्णप्पा का यह भी कहना है कि पहले तो नहीं लेकिन अब जैसे-जैसे लोगों को इस दूध के फायदे पता चल रहे हैं वैसे-वैसे इस दूध की डिमांड बढती जा रही है। लोग अब भैंस, गाय, बकरी के दूध से ज्यादा इसे प्रिफर कर रहे हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk