कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बेंगलुरू के एक मंदिर में महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल बेंगलुरू के शंकर नगर इलाके में कुछ महिलाएं एक गणेश मंदिर में भजन-कीर्तन कर रही थीं। तभी अचानक से एक शख्स खिड़की के पास बैठी महिला के गले से चेन खींचकर भाग जाता है। जिसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। चेन स्नेचिंग की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
Share this video with your family members and please ask them to be careful about these chain snatchers. pic.twitter.com/21UynXo2zO
— yaarivanu_unknownu (@memesmaadonu) October 14, 2024
क्या है वीडियो में
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं मंदिर में भजन कर रही हैं। जिनमें से कुछ महिलाएं जमीन पर बैठी हुई हैं और कुछ कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। एक महिला खिड़की के पास कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही है। जो अपना फोन चला रही है। तभी अचानक से खिड़की से एक शख्स अंदर हाथ डालता है और महिला के गले पर झपट्टा मारकर उसकी चेन तोड़ लेता है। जब तक महिला को इस बात का अहसास होता है तब तक चोर फरार हो जाता है। जिसके बाद महिला खड़े होकर जोर-जोर से चीखने लगती है। घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के बेस पर मामले की जांच कर रही है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट
चेन स्नेचिंग की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स। सरकार को इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कानून को और सख्त करने की जरूरत है। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि यह बेरोजगारी का प्रभाव है। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये चोर आजकल नए-नए तरीके ढूंढने लगे हैं, अब तो खिड़की के पास बैठना भी सेफ नहीं रह गया है। ज्यादातर यूजर्स ने महिला के साथ हुई इस घटना को लेकर अफसोस जताया है।
National News inextlive from India News Desk