कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बेंगलुरू में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। यहां हेब्बल फ्लाईओवर के करीब एक वोल्वो बस ड्राइवर ने व्हीकल पर से कंट्रोल खो दिया और कई बाइक और कारों को टक्कर मार दी। घटना सुबह करीब 9.30 बजे हुई। पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं सीसीटीवी फुटेज में आराम से चलती हुई बस को तीन बाइकों और दो कारों से टकराते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन घायल हुए बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ब्रेक लगाने की कोशिश करता
वहीं सामने आए इस वीडियो में एक व्यक्ति को वोल्वो बस चलाते हुए दिखाया गया है, जिसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर है। फिर वह आगे ट्रैफिक देखता है और ब्रेक लगाने की कोशिश करता है। कुछ सेकंड बाद, वह कम से दो कारों और करीब तीन दोपहिया वाहनों से टकरा जाती है। लगभग 10 सेकंड बाद बस रुकी, जब एक कार जिसे कई मीटर तक घसीटा गया था उसके सामने खड़ी थी। हालांकि इस दौरान बस के कंडक्टर को ड्राइवर की सीट पर भागते हुए और इशारे से यह पूछते हुए भी दिखाया गया है कि आखिर वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है।

National News inextlive from India News Desk