बेंगलुरू (एएनआई)। Bengaluru: बेंगलुरु में एक नर्सिंग हॉस्टल से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि यहां आदर्श नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट हॉस्टल में काफी दिनों से चूहों का आतंक बरपा था। ऐसे में 18 अगस्त की रात को हॉस्टल मैनेजमेंट द्वारा चूहों को भगाने के लिए स्प्रे किए गया। इस दौरान दवा की वजह से 19 स्टूडेंट को तबियत बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मामले को लेकर पश्चिमी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एस गिरीश ने कहा, जहरीले पदार्थ की मौजूदगी के कारण कुल 19 स्टूडेंट सांस लेने में तकलीफ के कारण बीमार हो गए और उन्हें हॉस्टल के अन्य स्टूडेंट, स्टाफ और आम लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 19 छात्रों में से तीन गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू में भेज दिया गया है।


286 बीएनएस के तहत मामला दर्ज होगा केस
पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी ने कहा, "लगभग सभी स्टूडेंट का अस्पताल में इलाज हो चुका है और वे स्वस्थ हैं, उनमें से जयन वर्गीस, दिलीश और जो मोन नाम के तीन स्टूडेंट गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूहे मारने की दवा छिड़कने वाले हॉस्टल मैनेजमेंट स्टाफ के खिलाफ धारा 286 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk