कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bengal Govt vs Doctors: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में बंगाल सरकार व डॉक्टर्स अब आमाने-सामने हैं। जूनियर डॉक्टर लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर अपना धरना आठवें दिन भी जारी रखा और 36वें दिन भी काम बंद रखा। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले को सुलझाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने आज सोमवार को भी जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल शाम 5 बजे अपने आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है सीएम ममता बनर्जी द्वारा यह आखिरी मीटिंग बुलाई जा रही है। हालांकि इसके पहले शनिवार को, सीएम ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम (WBJDF) के प्रतिनिधिमंडल के बीच ऐसी ही एक बैठक होनी थी लेकिन यह बैठक विफल रही क्योंकि डॉक्टरों ने बंगाल सीएम के आवास में एंट्री नहीं की थी।

डॉक्टर की लाइव स्ट्रीमिंग की थी मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स की मांग थी कि वे कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग या रिकॉर्डिंग करेंगे लेकिन सीएम ममता ने इस मांग को मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने डॉक्टरों से सहयोग करने का अनुरोध किया और उन्हें बैठक की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। बतादें कि 9 अगस्त को, कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के अंदर पीजीटी ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम के दौरान यौन उत्पीड़न और उसके शरीर पर 25 बाहरी और आंतरिक चोटों की पुष्टि हुई। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला। वहीं सीबीआई भी मामले की जांच करने में जुटी है।

National News inextlive from India News Desk