कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Stock Market Today: सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 232.23 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 65,953.48 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 346.65 अंक या 0.52 प्रतिशत उछल कर 66,067.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 80.30 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,597 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा सोमवार को टॉप गेनर रहा। इसके शेयर में 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा एंड आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाईनेंस, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान में नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 85.63 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे निगेटिव ट्रेंड के साथ किए गए। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.73 फीसदी फिसल कर 85.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को भारतीय बाजारों में 556.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले 5 महीने की लगातार खरीदारी के बाद, विदेशी निवेशक अब सेलर बन गये हैं और उन्होंने अगस्त के पहले सप्ताह ही इंडियन इक्विटी मार्केट से 2000 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk