ऐसे हैं ये विज्ञापन
केरल सरकार के विज्ञापनों की बात हो रही हो तो नॉर्वे एयरलाइंस का 'Brad is single' का प्रिंट ऐड काफी चर्चा में रहा। इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा इंडियन रेलवे का यहां चस्पा विज्ञापन भी लोगों को बहुत पसंद आया। इन विज्ञापनों की खासियत ये है कि ये बॉलीवुड फिल्मों पर बने हैं। ये सभी विज्ञापन बेहद मनोरंजक हैं। इसके साथ ही ऐसे मनोरंजक अंदाज में ये अपनी सभ्यता को भी बयां करते हैं। देखिए ये हैं वो पोस्टर्स...।  

omg! केरल सरकार ने पुरुष नसबंदी के प्रमोशन में ले ली हॉलीवुड स्‍टार्स तक की मदद

पढ़ें इसे भी : हाथी के जोड़े की ये दर्दभरी कहानी आपकी भी आंखें कर देगी नम

इस विज्ञापन ने तोड़ दिए रिकॉर्ड्स
इसी क्रम में केरल का एक और विज्ञापन साल के अंत में लोगों के सामने आया, जो खासा चर्चा का मुद्दा बना। लोगों को बेहद पसंद आने के कारण लंबे समय तक ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर छाया रहा। ये लोगों के बीच पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने वाला विज्ञापन था। केरल में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से छाया ये विज्ञापन इस समय भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस विज्ञापन के ट्रेंड करने के पीछे बड़ा कारण ये है कि इसको प्रमोट करने के लिए इसमें हॉलीवुड फिल्म 'Friends with Benefits' के पोस्टर स्टार्स का सहारा लिया गया है, जिसमें उसी के स्टार्स मीला कुनीस और जस्टिन टिंबरलेक नजर आए हैं।

पढ़ें इसे भी : न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की ये अजीबो-गरीब परंपराएं गुदगुदा देंगी आपको भी

विज्ञापन पर दिया है ये संदेश
हॉलीवुड फिल्म पर बने इस विचित्र से विज्ञापन में लिखा है कि अब फैमिली प्लानिंग की जिम्मेदारी पुरुषों के सुरक्षित हाथों में है। इस सुरक्षित और मॉर्डन टेक्नीक से की जाने वाली पुरुष नसबंदी में छुरी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। तो अब इस्तेमाल करिए NSV (no scalpel vasectomydone मतलब इस तरीके में छुरी का इस्तेमाल नहीं होगा।) टेक्नीक और पाइए 1100 रुपये भी। हॉलीवुड मूवी और उसके स्टार्स पर बनाया गया पुरुष नसबंदी वाला केरल सरकार का ये विज्ञापन इस समल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। सिर्फ यही नहीं कई लोगों ने तो इसका मजाक उड़ाते हुए इसपर हास्यासपद ट्विट्स भी किए हैं। देखिए, ऐसे हैं वो ट्विट्स...।

omg! केरल सरकार ने पुरुष नसबंदी के प्रमोशन में ले ली हॉलीवुड स्‍टार्स तक की मदद

पढ़ें इसे भी : नये साल में होना चाहते हैं सफल तो अपनायें ये टिप्स

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk